20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Innovation: स्टूडेंट्स के लिए फ्री काउंसलिंग और फॉर्म भरने में मदद

ऑनलाइन फॉर्म की सूचना और वरीयता अनुसार छात्र-छात्राओं को कॉलेज आवंटित किए जाते हैं।

2 min read
Google source verification
स्टूडेंट्स के लिए फ्री काउंसलिंग और फॉर्म भरने में मदद

स्टूडेंट्स के लिए फ्री काउंसलिंग और फॉर्म भरने में मदद

रक्तिम तिवारी

इंजीनियरिंग कॉलेज बड़ल्या नवाचार करेगा। जेईई मेन परीक्षा में उत्तीर्ण तथा सीधे प्रवेश लेने वाले शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थी कॉलेज में राजस्थान इंजीनियरिंग एडमिशन प्रोसेस (रीप) के आवेदन पत्र नि:शुल्क भर सकेंगे। इसके अलावा उन्हें काउंसलिंग में ब्रांच चयन व कॅरिअर मार्गदर्शन भी दिया जाएगा। इससे विज्ञान और प्रौद्योगिकी के प्रति उनमें जागरुकता और रुचि बढ़ेगी।

प्रदेश के इंजीनियरिंग कॉलेजों में रीप के माध्यम से प्रवेश होते हैं। इसके तहत जेईई मेन परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थियों को ऑनलाइन फॉर्म भरने पड़ते हैं। फॉर्म में राज्य के कॉलेजों के नाम, ब्रांच चयन, फीस और अन्य जानकारियां शामिल होती हैं। ऑनलाइन फॉर्म की सूचना और वरीयता अनुसार छात्र-छात्राओं को कॉलेज आवंटित किए जाते हैं।

ई-मित्र पर रहते ज्यादा निर्भर

ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के कई विद्यार्थी इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश के लिए रीप के फार्म भरते हैं। उनके लिए ई-मित्र ही एकमात्र साधन होता है। इससे उन्हें कॉलेज में ब्रांच चयन, कॅरिअर मार्गदर्शन नहीं मिल पाता। दाखिलों के बाद कई विद्यार्थी परेशान होते हैं।

नियुक्त होंगे परामर्शदाता

इंजीनियरिंग कॉलज बड़ल्या छात्र-छात्राओं को रीप के फार्म भरने की नि:शुल्क सुविधा देगा। कॉलेज में एक सेंटर स्थापित होगा। इसमें कंप्यूटर-इंटरनेट सुविधा मुहैया कराई जाएगी। दो से तीन परामर्शदाता की नियुक्ति होगी। इस केंद्र में अजमेर समेत राज्य के किसी भी जिले के विद्यार्थी फार्म भरने के अलावा कॅरियर मार्गदर्शन, ब्रांच चयन को लेकर सहायता ले सकेंगे।

फैक्ट फाइल

प्रदेश में 40 हजार से ज्यादा सीटों पर होते हैं दाखिले

कॉलेजों में 35 से ज्यादा इंजीनियरिंग ब्रांचराज्य में 10 हजार विद्यार्थी कर रहे हैं विज्ञान में पीएचडी

विज्ञान से जुड़े क्षेत्राें में 55.7 प्रतिशत नौकरियां

प्रौद्योगिकी संस्थान होने से कॉलेज की सामाजिक और शैक्षिक जिम्मेदारी भी है। रीप के शार्म फ्री भरवाने और काउंसलिंग के लिए सेंटर खोला जाएगा। इसमें जिले के अलावा राज्य भर के विद्यार्थी फार्म भरने के साथ मार्गदर्शन ले सकेंगे।

- डॉ. रेखा मेहरा, प्राचार्य इंजीनियरिंग कॉलेज बड़ल्या