scriptInnovation: यहां रूट डाइवर्ट, आप निकल सकते हैं इन रूट से | Innovation: Traffic route map for better traffic movement | Patrika News

Innovation: यहां रूट डाइवर्ट, आप निकल सकते हैं इन रूट से

locationअजमेरPublished: Jan 16, 2020 09:55:35 am

Submitted by:

raktim tiwari

ट्रेफिक पुलिस बनाएगी अजमेर के रूट मैप। मोबाइल और अखबारों में होंगे जारी।

route chart ajmer

route chart ajmer

रक्तिम तिवारी अजमेर.

वीईआपी यात्रा और परीक्षा के चलते यहां रूट डाइवर्ट (route divert) रहेगा, कृपया असुविधा से बचने के लिए आप इन रूट से निकल सकते हैं। कुछ इस तरह के संदेश आपको जल्द मोबाइल में देखने और अखबार में पढऩे को मिलेंगे। यातायात पुलिस (traffic police) यह नई शुरुआत करने जा रही है। पुलिस अजमेर के व्यस्ततम और खास अंदरूनी सडक़ों का रूट मैप तैयार करने वाली है। इससे आमजन और बाहर से आने वाले लोगों को फायदा मिलेगा।
यह भी पढ़ें

Patrika Bird Fair 2020 : अजमेर में पत्रिका बर्ड फेयर 17 जनवरी से

शहर में ऐलिवेटेड ब्रिज का कामकाज जारी है। कचहरी रोड, स्टेशन रोड, पृथ्वीराज मार्ग, केसरगंज तक निर्माण कार्य जारी है। इसके अलावा शहर में राजस्थान लोक सेवा आयोग सहित बीएड, नीट, जेईई मेन, बैंक, रेलवे और अन्य प्रतियोगी-भर्ती परीक्षाएं (exams) होती हैं। ख्वाजा साहब की दरगाह और पुष्कर तीर्थ में अति विशिष्ट (vvip visit) , विशिष्ट व्यक्तियों सहित आमजन का आगमन होता है। पहाड़ी इलाका होने से जयपुर, जोधपुर, कोटा जैसे शहरों की तरह अजमेर में सडक़ों का जाल नहींं है। रिंग रोड जैसा विकल्प (option) भी नहीं है।
यह भी पढ़ें

Cold weather: सर्द हवाओं से बढ़ी ठिठुरन, बादलों में छुपा सूरज

तैयार होगा रूट मैप
ट्रैफिक पुलिस अजमेर के व्यस्ततम और खास अंदरूनी मार्गों (internal route) का रूट मैप बनवाएगी। इनका विशेष तौर पर प्रतियोगी परीक्षाएं, वीआईपी आगमन अथवा मेले-जुलूस की स्थिति में समाचार पत्रों में प्रकाशन होगा। मोबाइल पर भी एप के जरिए अपलोड किया जाएगा।
यह भी पढ़ें

Ajmer Nagar Nigam : महापौर ने नगर निगम आयुक्त को दी ऐसी सलाह छा गई चुप्पी

दिल्ली-जयपुर में होता है जारी
देश की राजधानी दिल्ली और जयपुर में ट्रेफिक पुलिस के रूट मैप (route map) बने हुए हैं। इन्हें वीआपी दौरे, मेले-जुलूस, परीक्षा अथवा अन्य आयोजनों पर अखबारों में जारी किया जाता है। मोबाइल एप से भी लोग रूट मैप की जानकारी लेते हैं।
यह भी पढ़ें

Patrika Bird Fair 2020 : लो हम आ गए हैं बर्ड फेयर के लिए…..

यह होगा फायदा…
-अखबार में किसी इलाके का रूट मैप प्रिंट होने पर लोग रहेंगे जागरुक
-व्यस्तम रूट पर जाने के बजाय वैकल्पिक मार्ग का इस्तेमाल
-ट्रेफिक पुलिस को यातायात संभालने में सहूलियत
-मोबाइल पर रूट मैप होने से लोगों को होगी कम परेशानी
-बेवजह व्यस्त अथवा बंद रूट पर जाने का झंझट होगा खत्म

अजमेर के ट्रेफिक रूट मैप तैयार किए जाएंगे। इससे लोगों को सुविधा मिलेगी। यातायात के सुगम संचालन में मदद मिलेगी। विजय कुमार सांखला, उप अधीक्षक यातायात

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो