26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नए कलेवर में भर्ती-सेमेस्टर और वार्षिक परीक्षाएं, यूं बदलेगा नजारा

परीक्षात्मक नवाचारों के लिहाज से अभ्यर्थियों और विद्यार्थियों के लिए यह साल बहुत खास होगा। राजस्थान लोक सेवा आयोग, सीबीएसई सहित राज्य की सभी यूनिवर्सिटी-कॉलज में अहम नवाचार की शुरुआत होगी।

2 min read
Google source verification

अजमेर

image

Nupur Sharma

Sep 30, 2023

RPSC RAS Pre 2023 Exam Date

RPSC RAS Pre 2023 Exam Date

रक्तिम तिवारी
पत्रिका न्यूज नेटवर्क/अजमेर। परीक्षात्मक नवाचारों के लिहाज से अभ्यर्थियों और विद्यार्थियों के लिए यह साल बहुत खास होगा। राजस्थान लोक सेवा आयोग, सीबीएसई सहित राज्य की सभी यूनिवर्सिटी-कॉलज में अहम नवाचार की शुरुआत होगी। यह बदलाव भर्तियों से लेकर नई शिक्षा नीति के चलते लागू किए गए हैं। इन नवाचारों से राज्य के करीब 55 लाख से ज्यादा विद्यार्थी-अभ्यर्थी पहली बार रूबरू होंगे।

ओएमआर में भरेंगे पांचवां विकल्प
1 अक्टबर को होने वाली आरएएस-2023 प्री-परीक्षा से आरपीएससी परीक्षात्मक नवाचार शुरू करेगा। ओएमआर शीट और पेपर में पांच विकल्प होंगे। अभ्यर्थी किसी प्रश्न का उत्तर नहीं देने की स्थिति में पांचवां विकल्प भरना अनिवार्य होगा। इसके लिए अभ्यर्थियों को 10 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। शीट में कोई विकल्प नहीं चुनने पर प्रति प्रश्न एक तिहाई अंक काटे जाएंगे।

यह भी पढ़ें : 150 ट्रेनों के पहिये थमे, मुश्किल में सफर...रोज 4000 टिकट हो रहे रद्द

फर्स्ट ईयर में सेमेस्टर परीक्षा सिस्टम
राज्य के 27 सरकारी यूनिवर्सिटी और उनसे सम्बद्ध 545 सरकारी और 1800 से ज्यादा प्राइवेट कॉलेज में सत्र 2023-24 से नई शिक्षा नीति लागू हो चुकी है। इसके अंतर्गत यूजी स्तर पर फर्स्ट ईयर की परीक्षाएं दो सेमेस्टर में होंगी। सभी यूनिवर्सिटी में पहली सेमेस्टर परीक्षा दिसंबर-जनवरी और दूसरी जून-जुलाई में होगी। क्रेडिट च्वॉइस बेस्ड स्कीम के तहत विद्यार्थियों के अंक डिजिटल लॉकर में भी सुरक्षित रहेंगे।

सीबीएसई के पेपर में पांच सेक्शन
दसवीं-बारहवीं की साल 2024 की परीक्षाओं के पेपर पांच सेक्शन में विभाजित होंगे। पहले पार्ट में ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न होंगे। दसवीं के पेपर में 50 और बारहवीं के पेपर में 40 सवाल आएंगे। क्षमता आधारित प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप, लॉन्ग और शॉर्ट आंसर वाले होंगे। पैटर्न से रूबरू होने के लिए स्कूलों में अर्द्ध वार्षिक परीक्षा और प्री-बोर्ड एग्जाम इसी पैटर्न पर होंगे।

फैक्ट फाइल
06 लाख 97 हजार 51 आरएएस प्री-2023 अभ्यर्थी
38 लाख सीबीएसई दसवीं-बारहवीं के विद्यार्थी
10 लाख सरकारी- यूनिवर्सिटी-कॉलेज के विद्यार्थी
(2023-24 में होने वाली भर्ती, सेमेस्टर-वार्षिक परीक्षा)

एक्सपर्ट कमेंट
नई शिक्षा नीति के तहत पहली बार यूजी प्रथम वर्ष में सेमेस्टर परीक्षा सिस्टम लागू होगा। आरपीएससी में भी ओएमआर में पांचवां विकल्प और सीबीएसई में पैटर्न में बदलाव होगा। यह निश्चित तौर विद्यार्थियों-अभ्यर्थियों के लिए नया अनुभव होगा। उसके अनुरूप ही उन्हें तैयारी करनी होगी।-प्रो. शिव प्रसाद, कॉमर्स-मैनेजमेंट विभागाध्यक्ष एमडीएस यूनिवर्सिटी