15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

औसत और प्रोविजनल बिलिंग पर रोक लगाने की हिदायत लंबित कनेक्शन तुरंत जारी करने के निर्देश

अजमेर डिस्कॉम

2 min read
Google source verification
Ajmer Discom'

अजमेर डिस्कॉम

अजमेर. अजमेर विद्युत वितरण निगम ने अपने अधीन आने वाले 11 जिलों के अभियंताओं को लंबित पड़े कनेक्शन तुरंत जारी करने को कहा है। इसके साथ उपभोक्ताओं की औसत और प्रोविजनल बिलिंग नहीं करने के भी निर्देश दिए गए हैं। किसी सब डिवीजन में औसत तथा प्रोविजनल बिलिंग, जीरो एवं नेगेटिव बिलिंग की भी जांच करने की हिदायत दी गई है। निगम के प्रबंध निदेशक वी.एस.भाटी ने गुरूवार को वीडियो कॉफ्रेंसिग के जरिए निगम के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक में यह निर्देश दिए।

नौ को अनुकंपा नियुक्ति

भाटी ने बताया कि कोरोना से दिवंगत हुए डिस्कॉम के 9 कार्मिकों के परिजनों को अनुकम्पा के आधार पर नियुक्ति दी जा चुकी है। 16 कार्मिकों के परिजनों को अगले माह नियुक्ति दी जाएगी। शेष 8 कार्मिकों के परिजनों की ओर से निगम को आवेदन प्राप्त नहीं हुए हैं।
11 प्रतिशत छीजत,102 प्रतिशत राजस्व लक्ष्य

उन्होंने कृषिभार वृद्धि के लक्ष्य को भी पूरा करने के निर्देश दिएभाटी ने कहा कि अभियंता विद्युत छीजत को 11 प्रतिशत एवं राजस्व को 102 प्रतिशत तक लाने का प्रयास करें। पिछले वर्ष जुलाई तक हमारी छीजत लगभग 17 प्रतिशत थी जो इस वर्ष घटकर 14 प्रतिशत रह गई है।

सरकारी महकमों से भी करें वसूली
भाटी ने सभी अधीक्षण अभियंताओं को सरकारी विभागों में तालमेल बैठाकर निगम की बकाया वसूली करने को भी कहा । इस दौरान उन्होंने नागौर वृत्त की प्रशंसा करते हुए 8.22 करोड़ रुपयों से निगम की सरकारी आउटस्टैंडिंग कम करने को सराहनीय बताया। उन्होंने बताया कि मार्च 2021 में सरकारी दफ्तरों का बकाया 266 करोड़ रुपये था जो बढ़कर 282 करोड़ रुपये हो चुका है।

विजिलेंस टीम की पीठ थपथपाई
निगम की विजिलेंस टीम ने चार अभियानों में 15 हजार उपभोक्ताओं की जांच कर 29 करोड़ रूपए का जुर्माना बिजली चोरों पर लगाया है तथा 2 हजार से अधिक एफआईआर दर्ज की है। एमडी ने बिलिंग स्टेटस, टीएंडडी लोसेज, एटीएंडसी लोसेज, कृषि कनेक्शन, घरेलू कनेक्शन, पीएचईडी कनेक्शन, औसत बिलिंग, बंद एवं खराब मीटर, राजस्व वसूली, सर्तकता जांच समीक्षा, कन्ज्यूमर टैगिंग, एनर्जी ऑडिट, फोटो रीडिंग, विद्युत उपभोक्ताओं की शिकायतों के निस्तारण की स्थिति सहित अन्य विषयों पर जिलेवार जानकारी ली। वीसी में निदेशक वित्त एम.के.गोयल, मुख्य लेखा नियंत्रक एस.एम. माथुर, टीए टू एमडी राजीव वर्मा तथा प्रशांत पंवार उपस्थित रहे।

read more: केन्द्र ने अजमेर स्मार्ट सिटी को 49 करोड़ की दूसरी किश्त जारी की