13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिले में करीब 13 हजार करोड़ रुपए के निवेश पर आज लगेगी मुहर

– फाॅयसागर रोड िस्थत होटल में कार्यक्रम – उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी करेंगी उद्घाटन – उद्योग, रीको, एडीए, पर्यटन विभागों के अधिकारी रहेंगे मौजूदअजमेर. शहर में शुक्रवार को इंन्वेस्टर मीट में करीब 13 हजार करोड़ के एमओयू पर मुहर लगेगी। इससे जिले में विकास को गति मिलेगी। करोड़ों के निवेश धरातल पर आने के साथ दस […]

2 min read
Google source verification

अजमेर

image

Dilip Sharma

Nov 08, 2024

invester meet

invester meet

- फाॅयसागर रोड िस्थत होटल में कार्यक्रम

- उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी करेंगी उद्घाटन

- उद्योग, रीको, एडीए, पर्यटन विभागों के अधिकारी रहेंगे मौजूदअजमेर. शहर में शुक्रवार को इंन्वेस्टर मीट में करीब 13 हजार करोड़ के एमओयू पर मुहर लगेगी। इससे जिले में विकास को गति मिलेगी। करोड़ों के निवेश धरातल पर आने के साथ दस हजार से अधिक युवाओं को रोजगार का मार्ग प्रशस्त होगा।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी होंगी। फॉयसागर रोड िस्थत होटल में कार्यक्रम सुबह 11 बजे शुरू होगा। विशिष्ट अतिथि केन्द्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी, जलसंसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत, धरोहर संरक्षण प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत, व देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष ओम प्रकाश बढ़ाना होंगे। अध्यक्षता वित्त सचिव नवीन जैन करेंगे।

रीको के वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक शिव कुमार दीक्षित ने बताया कि जिला स्तरीय इन्वेस्टर मीट में करीब 300 एमओयू पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। एमओयू राशि 12 हजार 970 .33 करोड़ है। इसमें उद्योग व रीको तथा अजमेर विकास प्राधिकरण में करीब पांच -पांच हजार तथा शेष सहित करीब 11 हजार युवाओं के रोजगार का मार्ग प्रशस्त होगा। जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक धर्मेन्द्र शर्मा ने बताया कि एडीए करीब 10 हजार करोड़ रुपए के निवेश करेगा। इसमें कई टाउनशिप सहित कई बड़ी आवासीय योजनाएं व अन्य विकास परियोजनाएं शामिल हैं।

-------------------------------------

जिले में एमओयू की िस्थति 298 समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर

₹ 12970 करोड़ के निवेश प्रस्ताव10985 से अधिक लोगों को रोजगार

इन प्रमुख क्षेत्रों में निवेश

मार्बल ग्रेनाइट, सोलर, आईटी इंडस्ट्री, एग्रो प्रोसेसिंग, खनिज उद्योग, होटल और रिसॉर्ट, टेक्सटाइल, खाद्य प्रसंस्करण, माइनिंग और स्वास्थ्य सेवाओं, टेक्सटाइल। एक जिला एक उत्पाद में ग्रेनाइट सेक्टर सर्वाधिक है। टूरिज्म व होटल रिजॉर्ट में निवेश के जरिए जिले की अमूल्य एवं प्राचीन सांस्कृतिक समृद्ध विरासत की झलक नजर आएगी। एग्रो प्रोसेसिंग, खाद्य प्रसंस्करण, स्वास्थ्य सेवाएं सर्वांगीण विकास को सुनिश्चित करेंगे। निवेश के बाद उद्यमी की विभिन्न प्रकार की मंजूरी, NOC और अनुमोदन की प्रक्रिया को फास्टट्रैक किया जाएगा। इसके तहत सिंगल पॉइंट इन्वैस्टर इंटरफेस के रूप में प्रदेश के राजनिवेश पोर्टल को और मजबूत किया गया है। जिले के विकास की संभावनाओं के लिए एक लघु फिल्म एवं लघु पुस्तिका भी जारी की जाएगी।

प्रमुख निवेश, एमओयू व रोजगार पर एक नजरयूनिट                                     एमओयू.             राशि करोड़ में            संभावित रोजगार

जिला उद्योग वाणिज्य केन्द्र 148 1978.5 4199.

रीको लिमिटेड अजमेर 13 47.86 219.

रीको लिमिटेड किशनगढ़ 53 205.59 1102.

अजमेर विकास प्राधिकरण 57 10644.37 4666.

पर्यटन विभाग अजमेर 5 47.62 262.

खान व भू विज्ञान अजमेर 16 14.55 53.

कृषि विपणन बोर्ड 6 31.84 484.

कुल योग 298 12970.33 10985.