31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिलान्यास एवं उद्घाटन समारोह में जनप्रतिनिधियों को करें आमंत्रित

प्रशासनिक सुधार विभाग ने जारी किया परिपत्र

2 min read
Google source verification
ajmer

पुल में पड़ी दरार तो ठेकेदार ने प्रशासन पर थोपी जिम्मेदारी

अजमेर.प्रशासनिक सुधार विभाग ने एक परिपत्र जारी कर राजकीय भवनों के शिलान्यास foundation एवं उद्घाटन समारोह inauguration ceremony तथा अन्य राजकीय समारोह में जनप्रतिनिधियों public representatives को आमंत्रित Invite करने के निर्देश दिए हैै।

जिला कलक्टर विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि राजकीय धनराशि के उपयोग से होने वाले भवनो से संबंधित समस्त समारोह एवं अन्य कार्यक्रमों में सांसद, विधायक, जिला प्रमुख, प्रधान, नगर निकायों के मेयरए सभापति अथवा अध्यक्ष, सरपंच एवं कार्यक्रम स्थल से संबंधित समस्त जनप्रतिनिधियों को आवश्यक रूप से आमंत्रित किया जाए। अधिकारियों को इसे गम्भीरता से लिया जाना चाहिए। ये कार्यक्रम राजकीय उपक्रम,बोर्ड, निगम, पंचायत समिति, ग्राम पंचायत एवं स्वायत्तशासी संस्थाओं के हो सकते हैं। संबंधित अधिकारी द्वारा सूचना प्राप्ति की पुष्टि भी जनप्रतिनिधि से की जाएगी। जनप्रतिनिधियों के लिए सुविधाजनक व्यवस्थाएं होनी चाहिए। इस बात का भी सावधानी पूर्वक विचार किया जाए कि उन्हें क्या कहना है। उन्हें धैर्य पूर्वक सुनना एवं उचित जवाब देना चाहिए। अधिकारी राजकीय भवनों के शिलान्यास, उद्घाटन अथवा लोकार्पण नहीं करेंगे और ना ही शिलालेखों पर अपना नाम अंकित करेंगे। अधिकारी केवल उन्हीं विकास कार्यों के बारे में आश्वासन देंगे। इन कार्यक्रमों में अधिकारियों को साफा व माला से दूर रहना होगा।

राजस्थान वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष का यात्रा कार्यक्रम

अजमेर.राजस्थान वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. खानू खान बुधवाली शुक्रवार को सुबह 9 बजे नसीराबाद पहुंचेंगे। वे यहां वक्फ सम्पत्तियों का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद वे ब्यावर पहुंचकर स्कूल का निरीक्षण करेंगे। वे दोपहर 2 बजे सोजत के लिए प्रस्थान करेंगे।
महाशिवरात्रि के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त

अजमेर.महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर शुक्रवार को कानून, शान्ति एवं अन्य व्यवस्थाओं के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए है।

जिला मजिस्ट्रेट विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि दरगाह वृत क्षेत्र के लिए उपखंड मजिस्ट्रेट,अर्तिका शुक्ला, दक्षिण वृत क्षेत्र के लिए उप पंजीयक सावरलाल एवं उत्तर वृत क्षेत्र के लिए सहायक कलक्टर,श्याम सुन्दर विश्नोई को कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। इस दिन उपखण्ड मजिस्ट्रेट एवं तहसीलदार अपने क्षेत्र में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखेंगे।

read more:बांसवाड़ा की बिजली व्यवस्था जाएगी निजी हाथों में

Story Loader