
iran team picture for ajmer dargah 2017
केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलात मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी रविवार को अजमेर आएंगे। वे यहां सुबह 11.30 बजे ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में ईरान की ओर से पेश किए गए तुगरे (शिलालेख) का लोकार्पण करेंगे।
इसके लिए ईरानी दूतावास के अधिकारी यहां पहुंच गए। लोकार्पण समारोह के बाद नकवी उर्स की तैयारियों को लेकर दरगाह कमेटी की बैठक लेंगे। कमेटी सदर शेख अलीम सहित अन्य सदस्य रात को अजमेर आ गए।
ख्वाजा साहब के 805वें उर्स के मौके पर ईरान की तरफ से लगभग डेढ़ मीटर ऊचांई व एक मीटर चौड़ाई वाली तस्वीर पेश की गई है।
इसमें ईरान की शैली में ख्वाजा गरीब नवाज की मशहूर जमाना रूबाई शाह अस्त हुसैन बादशाह अस्त हुसैन... लिखा है।
दरगाह कमेटी को यह तोहफा अल कदीर इन्टरनेशनल फाउंडेशन ईरान की ओर से दिया गया। इस तस्वीर को पुरानी ईरानी शैली का एक नायाब नमूना बताया जा रहा है, जो छोटी टाइलों से बना है।
Published on:
26 Mar 2017 05:50 am

बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
