15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कच्चा माल महंगा होने से सरिया तेज

लोहा मंडी

less than 1 minute read
Google source verification

अजमेर

image

Amit Kakra

Jul 29, 2020

iron industry

खुशखबरी: कोटा में लगेगा 100 करोड़ का लोहा उद्योग, युवाओं को मिलेगा रोजगार

जयपुर. अंतरराष्ट्रीय बाजार में लोहे की कीमतें बढऩे से जयपुर लोहा मार्केट में भी स्पांज एवं पिग आयरन के भाव 2000 रुपए प्रति टन उछल गए हैं। करीब एक सप्ताह के अंतराल में स्पांज आयरन 20500 रुपए तथा पिग आयरन 28500 रुपए प्रति टन जीएसटी अलग बेचा गया। हालांकि कोरोना महामारी के चलते इन दिनों सरकारी एवं गैर सरकारी क्षेत्र में निर्माण कार्यों की गति धीमी है। मगर रॉ मैटेरियल महंगा होने से सरिया की कीमतों में मंदी के आसार नहीं हैं। इस बीच स्क्रैप के भाव उछलने से गर्डर, एंगल, चैनल एवं बिलट के भावों में 250 से 300 रुपए प्रति टन का सुधार देखा गया। मित्तल फैरो अलॉयज के नीरज मित्तल ने बताया कि कच्चा माल तेज होने से सरिया की कीमतों में और तेजी के संकेत बताए जा रहे हैं। भाव इस प्रकार रहे: सरिया प्रति टन जीएसटी पेड। प्रीमियर 8 एमएम 44250, 10 एमएम 43300, 12 एमएम 41500 रुपए। कृष्णा 8 एमएम 44500, 10 एमएम 43600, 12 एमएम 41700 रुपए। शर्मा 8 एमएम 44000, 10 एमएम 43000, 12 एमएम 41000 रुपए। शर्मा गर्डर 5 से 8 इंच 46500, चैनल 5 से 6 इंच 46500 से 47000 रुपए।

सोना-चांदी में तेजी जारी
जयपुर. विदेशी बाजारों में तेजी के चलते मंगलवार को सोना स्टैंडर्ड 690 रुपए बढ़कर 54050 रुपए प्रति दस ग्राम रहा। वहीं चांदी हाजिर भी 1250 रुपए उछलकर 66550 रुपए प्रति दस ग्राम बोली गई। जेवराती सोना 800 रुपए चढ़कर 51000 रुपए प्रति दस ग्राम रहा।