
अजमेर डिस्कॉम
अजमेर.अजमेर विद्युत वितरण निगम ajmer discom ने सुदूर क्षेत्रों में सेल्फ फाइनेंस स्कीम (एसएफएस sfs ) के तहत उपभोक्ताओं को मीटर लगे हुए सुपर ट्रांसफार्मरों Super Transformer के जरिए कनेक्शन जारी new connection करने के निर्देश दिए हैं। एसएफएस के तहत उन्हें कनेक्शन उन्हें दिया जाता है जहां निगम का विद्युत तंत्र उपलब्ध नहीं होता है वहां उपभोक्ता के स्वंय के खर्च पर विद्युत लाइन व ट्रांसफार्मर लगाया जाता है। निगम के प्रबन्ध निदेशक वी.एस.भाटी के अनुसार यह कनेक्शन सुदूर व एकांत क्षेत्र में स्थापित होते हैं। इनमें विद्युत चोरी होन की आशंका अधिक होती है जिसकी रोकथाम के लिए सुपर ट्रांसफार्मर लगाना अनिवार्य किया गया है। इसके अलावा पूर्व में किए गए एसएफएस कनेक्शन में लगे कनेक्शनों में ट्रांसफार्मरों व मीटर को सुपर ट्रांसफार्मरों से परिर्वतित करने के लिए अजमेर, भीलवाड़ा, नागौर, उदयपुर, सीकर, बांसवाड़ा, झुंझुनू, राजसमन्द, डूंगरपुर, प्रतापगढ़ तथा चित्तौडग़ढ़ के अधीक्षण अभियंताओं को निर्देशित किया गया है।
बिजली चोरी के 68 व तीन मामले दुरुपयोग के पकड़े
डिस्कॉम ने 350 जगहों पर मारे छापे, 12.75 लाख रुपए का जुर्माना
अजमेर. लॉक डाउन के बाद अब अजमेर विद्युत वितरण निगम ने बिजली चोरी के खिलाफ सघन अभियान शुरू कर दिया है। निगम के प्रबन्ध निदेशक वी.एस.भाटी ने निगम के ओएंडएम, विजिलेंस विंग के अलावा नॉन ओएंडएम विंग के अभियंताओं को भी बिजली चोरी पकडऩे के निर्देश दिए हैं। इसकी पालना में अभियंताओं ने शनिवार को जिले के ग्रामीण क्षेत्र व ब्यावर खंड में विशेष सतर्कता अभियान चलाया। अभियान में बिजली चोरी के संदेह पर 350 जगहों पर छापे मारे। इनमें से 68 जगहों पर अवैध रूप से तार जोडक़र बिजली चोरी करते हुए उपभोक्ताओं को पकड़ा गया। जबकि 3 जगहों पर बिजली का दुरु पयोग के मामले सामने आए। अधीक्षण अभियंता (एसीसी) गोपाल चतुर्वेदी के अनुसार बिजली चोरों पर12.75 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया। कई जगहों पर मीटर व तार भी जब्त किए गए। गंभीर मामलों में बिजली चोरों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
Published on:
07 Jun 2020 10:16 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
