25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुष्कर विधायक को सोशल डिस्टेंसिंग व निषेधाज्ञा उल्लंघन पर नोटिस जारी

2 दिन में मांगा जवाब

2 min read
Google source verification

अजमेर

image

Preeti Bhatt

Apr 13, 2020

पुष्कर विधायक को सोशल डिस्टेंसिंग व निषेधाज्ञा उल्लंघन पर नोटिस जारी

पुष्कर विधायक को सोशल डिस्टेंसिंग व निषेधाज्ञा उल्लंघन पर नोटिस जारी



पुष्कर/अजमेर. विधायक सुरेश सिंह रावत व अन्य को लॉकडाउन अवधि में सोशल डिस्टेंसिंग व धारा 144 के उल्लंघन करने के आरोप में नोटिस जारी करते हुए 2 दिन में स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए गए हैं । यह नोटिस पुष्कर उपखंड अधिकारी देविका तोमर ने जारी किया है । विधायक रावत ने गत 10 अप्रैल को पुष्कर धाम विश्राम स्थली में पालिका स्तर पर विधायक निधि के तीन लाख से खरीदी गई सामग्री का निरीक्षण करके जरूरतमंदों के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना की तथा बांटने के लिए पालिका प्रशासन को सुपुर्द कर दी थी।

इस वाकये में कांग्रेस पार्षदों ने उनको नहीं बुलाने पर एतराज किया तथा विधायक व उपस्थित लोगों के खिलाफ लॉक डाउन में सोशल डिस्पेंसिंग व निषेधाज्ञा उल्लंघन करने के आरोप में कांग्रेस के पार्षदों ने जिला कलेक्टर से शिकायत की थी। पत्रिका ने इस संबंध में 11 अप्रैल के अंक में समाचार भी प्रकाशित किया था । जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा के निर्देश पर उपखंड अधिकारी ने विधायक को 2 दिन में स्पष्टीकरण देने का नोटिस जारी किया है।

Read More: चीन में लोग कोरोना से ज्यादा सरकार से डरे ,वतन वापसी में फिलहाल मुश्किलें


आरोप राजनीति से प्रेरित
इस बारे में विधायक सुरेश सिंह रावत ने अपना पक्ष रखते हुए बताया कि उन्हें रविवार रात 9.00 बजे तक मेल या अन्य तरह से कोई नोटिस नहीं मिला है। रावत ने बताया कि मैं नगर पालिका प्रशासन के बुलावे पर विधायकों से जरूरतमंदों के लिए मंगवाई गई खाद्य सामग्री का निरीक्षण करने गया था । पालिका स्तर पर ही सामग्री मंगवा कर वाहनों में रखी गई थी मौके पर पालिका कर्मचारी मौजूद थे । सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखते हुए सामग्री का निरीक्षण करके पालिका को सुपुर्द कर दी थी । निषेधाज्ञा उल्लंघन व सोशल डिस्टेंसिंग नहीं रखने के आरोप पूरी तरह राजनीतिक षड्यंत्र हैं । प्रशासन पहले कांग्रेस का एजेंट बनकर कार्यवाही कर रहा है। video: mahaveer bhatt

Read More: #CORONAVIRUS : यहां कोरोना मुक्ति के लिए बनवाया सैनिटाइजर चेंबर