
Covid-19 Lockdown 3 : कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप, एक ही परिवार के 18 लोगों पर खतरा
अजमेर. जयपुर में कोरोना पॉजिटिव आए एक युवक की ओर से अपना स्थाई पता अजमेर लिखवाने के कारण यह अजमेर के खाते में जुड़ गया। हालंांकि पिछले 4 वर्ष से यह परिवार जयपुर के एचआर कॉलोनी खटीकों का मोहल्ला में निवास कर रहा है। बाद में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से सूचना जयपुर भिजवा दी गई । हालांकि यह आंकड़ा जुडऩे से अजमेर में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 173 हो गई ।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जयपुर में पॉजिटिव आए युवक ने अपना स्थाई पता शहजादों की हवेली, ढाई दिन का झोंपड़ा अजमेर लिखवा दिया। यह परिवार पिछले 4 साल से जयपुर एचआरए कॉलोनी में रह रहा है । जनवरी माह में परिवार के सदस्य अजमेर आए थे और विगत 1 फरवरी को वे जयपुर चले गए । इसके बाद अजमेर नहीं आए । चिकित्सा विभाग की ओर से सूचना मिलने के साथ टीम दरगाह के पास ढाई दिन का झोंपड़ा पहुंची । वहीं पॉजिटिव युवक व परिवार से बात होने पर उन्होंने बताया कि वे 4 साल से जयपुर में ही रह रहे हैं ।
Published on:
06 May 2020 11:45 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
