
Mandi Closed: जीरा व अनाज मंडि़यों में अवकाश, सर्राफा बाजार में ये रहे भाव
जयपुर. स्थानीय मंडियों में विभिन्न जिंसों के थोक बाजार भाव इस प्रकार रहे:-
ब्रांडेड देशी घी- नंद कृष्णा 7075, कृष्णा 7500, बिलौना 7250, डेयरी फ्रैश 7275, श्रद्धा 7050, महान 8000, श्रीसरस 7150, गोकुल 6950, देशरतन 6900 रुपए प्रति 15 किलो।
वनस्पति घी- अशोका 1830 रुपए प्रति 15 लीटर जीएसटी पेड।
सरसों तेल (कच्ची घाणी) - अशोका 2541, ज्योति किरण (एगमार्क ग्रेड-1) 2460, कबीरा 2535, नेताजी 2530, श्रीब्रांड 2510, सरसा गोल्ड 2500 रुपए प्रति 15 किलो जीएसटी पेड।
सोयाबीन रिफाइंड – अशोका 2200, नेताजी 2220, दीपज्योति 210, चंबल 2260 रुपए प्रति 15 किलो जीएसटी पेड।
मूंगफली रिफाइंड - नेताजी 2850, कबीरा 2875 रुपए प्रति 15 लीटर जीएसटी पेड।
मूंगफली फिल्टर तेल- नेताजी 2820, स्वदेशी 2775, कबीरा 2820 रुपए प्रति 15 किलो जीएसटी पेड।
एगमार्क चक्की आटा (प्रति 50 किलो) - नमस्कार 1450, गणगौर 1440 रुपए जीएसटी पेड। सारथी एगमार्क आटा 1430 रुपए।
एगमार्क बेसन (प्रति 25 किलो) - गणगौर 1575, अरावली 1560 रुपए जीएसटी पेड। सारथी एगमार्क बेसन 1570 रुपए।
किराना मेवा- मधुबाला अजवायन 190, रिद्धीराज साबूदाना 75, रिद्धीराज सामक 110, मधुबाला पोस्तदाना 1500, बालभोग फूल मखाना 600, पोहा लाल गणेश 45, पोहा मधुबाला 46 रुपए प्रति किलो। ओमशक्ति खोपरा पाउडर 3700 रुपए प्रति 25 किलो।
कैटलफीड- ग्वाला डायमंड 2500, महाराजा सुपर 2475, महाराजा मोहनभोग 2425, महाराजा राजभोग 2375, आशीर्वाद गोल्ड 2425, एस्सार मिल्क स्पेशल 2475 रुपए। भैंस ब्रांड बिनौला खल 4280, मारुति ब्रांड बिनौला खल 3790 रुपए प्रति क्विंटल।
अनाज-दालें
गेहूं दड़ा मिल डिलीवरी नैट 2200, सरसों 42 प्रतिशत तेल कंडीशन 6925, ग्वार गम जोधपुर डिलीवरी 9,900, ग्वार जयपुर डिलीवरी 5175 से 5250 रुपए प्रति क्विंटल।
काबली चना
इंडो फ्रैश 90, फिफ्टी-फिफ्टी 113, रॉयल चॉइस 118 रुपए प्रति किलो।
गुड़-चीनी
गुड़ ढैया 3700 से 3900, गुड़ लड्डू 3700 से 3900, पतासी 3700 से 3900 रुपए प्रति क्विंटल ऑल पेड। चीनी 3775 से 3850 रुपए प्रति क्विंटल जीएसटी पेड।
लोहा इस्पात
सरिया प्रति टन जीएसटी पेड। जैमिनी 8 एमएम 78500, 10 एमएम 76500, 12 एमएम 74500 रुपए। कृष्णा 8 एमएम 78600, 10 एमएम 76600, 12 एमएम 75000 रुपए। शर्मा 8 एमएम 78000, 10 एमएम 76000, 12 एमएम 74000 रुपए। शर्मा गर्डर 125 से 150 एमएम 75500 रुपए। बिरला टीएमटी सरिया 8 एमएम 409, 10 एमएम 624, 12 एमएम 882, 16 एमएम 1568, 20 एमएम 2450, 25 एमएम 3818 रुपए प्रति नग।
Published on:
11 Jul 2022 06:34 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
