20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्मार्ट सिटी में सिक्स लेन होगा जयपुर रोड

सर्वे शुरू : अतिक्रमण चिह्नित करने के साथ खर्च का ब्यौरा तैयार

2 min read
Google source verification
स्मार्ट सिटी में सिक्स लेन होगा जयपुर रोड

ada ,ada ,ada ,ada ,ada

अजमेर.शहर की लाइफ लाइन जयपुर रोड (Jaipur Road ) सिक्सलेन (six len) की महत्वाकांक्षी योजना का दूसरे चरण को धरातल पर लाने की तैयारी शुरू हो गई। दूसरे चरण में जयपुर रोड पर 4.7 किमी मार्ग चौड़ा (अम्बेडकर सर्किल से एमडीएस तिराहे तक सिक्सलेन) सडक़ बनाई जाएगी। स्मार्ट सिटी (Smart city) के तहत इसकी स्वीकृति जारी हो चुकी है। इसके लिए प्लानिंग करने के साथ सर्वे शुरु हो गया है। इस 4.7 किमी मार्ग में कई सरकारी भवन, स्कूल और कॉलेज, कोर्ट, ढाबे और अन्य अतिक्रमण हैं। अतिक्रमण को चिह्नित करने के साथ ही सिक्स लेन के कार्य पर होने वाले खर्च का ब्यौरा भी तैयार किया जा रहा है। पानी की पाइप लाइन को शिफ्ट करने के लिए पीएचईडी व बिजली के पोल व तार हटाने के लिए डिस्कॉम को पत्र लिखा जाएगा।

पहला चरण पूरा

एडीए ने शहर में प्रवेश द्वार को सुधारने की कड़ी में वर्ष 2016 में जयपुर रोड को सिक्स लेन करने की योजना बनाई गई थी। पहले चरण में एडीए ने करीब 3.3 किमी सडक़ को सिक्स लेन कर दिया है। इस पर करीब 7 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं।

वैकल्पिक मार्ग बनेगा पालबीसला रोड

शहर के महत्वपूर्ण वैकल्पिल मार्ग के रूप में पालबीसला रोड को विकसित किया जाएगा। स्मार्ट सिटी के तहत इसकी कवायद जारी है। इसके लिए तीन रूट पर सर्वे किया गया है। एडीए ने करीब तीन साल पूर्व इसे विकसित करने के लिए जोरशोर से योजना बनाई थी। यह मामला अदालत भी पहुंचा था लेकिन वहां भी एडीए को जीत मिली थी लेकिन इसके बावजूद मामला आगे नहीं बढ़ सका।

सैकंड एन्ट्री गेट की उपयोगिता होगी साबित

पाल बीसला वैकल्पिक मार्ग विकसित होने से रेलवे के सैकंड एट्री गेट की उपयोगिता भी साबित होगी। पाल बीसला, श्रीनगर रोड, आदर्श नगर,तापदड़ा, धोलाभाटा, गुबाबाड़ी के वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध होगा। उन्हें स्टेशन रोड,कचहरी रोड नहीं जाना पड़ेगा।

read more: यहां का दशहरा है अनोखा, दो दिन पहले ही कर लेते हैं रावण दहन