
जल जीवन मिशन - हर घर जल पहुंचाना लक्ष्य-डीएम
धौलपुर. जल जीवन मिशन योजना बहुत महत्वपूर्ण योजना है। जल जीवन मिशन योजना का प्रमुख लक्ष्य गांव - ढाणी तक सुलभता के साथ जल पहुंचाना है। जिससे किसी को भी पेयजल समस्या से नहीं जूझना पड़े। जिला परिषद और पंचायतों के माध्यम से स्कूल व आंगनबाड़ी के बच्चों के लिए नल का पानी उपलब्ध करवाया जाएगा। बैठक में नल के कलनेक्शन के संबंध में निर्देश दिए गए है।
जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने मंगलवार को आयोजित बैठक में बताया कि जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री की 100 दिवस कैंपेन चलाया जा रहा है, जिसके माध्यम से स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्रों को चिन्हित कर नल के कनेक्शन करवाने की इस योजना का लाभ विद्यार्थियों को मिले सके। योजना के संबंध में नियमित बैठक कर योजना का लाभ पहुंचाने का कार्य प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए।
वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम और जल स्त्रोतों को बढ़ावा दिया जाने पर जोर दिया जाए। मनरेगा योजना के माध्यम से पानी के रुकाव व संरक्षण के कार्य, पानी पाइप के माध्यम से सप्लाई करने के निर्देश दिए।
उन्होंने बताया कि 15वें वित्त आयोग के तहत मनरेगा, वाटर शैड का उपयोग, नल उपलब्ध करवाने, पारम्परिक पेयजल स्त्रोतों के विकास के लिए सम्भावनाऐं, जल संचयन संरचनाओं को बढ़ावा देना, प्रत्येक जल स्त्रोत की स्थिरता के लिए योजना बनाना तथा सभी स्कूलों और आंगनबाडिय़ों में सुरक्षित पेयजल आपूर्ति नल कनेक्शन कराए जाने हैं। इसके लिए जिला परिषद, पंचायत समिति तथा वाटरशैड परस्पर समन्वय करना होगा।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने 2 अक्टूबर 2020 को 100 दिन अभियान चलाया और सभी स्कूलों व आंगनबाडिय़ों में पीने योग्य पाईप्सआपूर्ति प्रदान करने के लिए अभियान की अवधि बढ़ाकर 31 मार्च 2021 तक बढ़ाई गई है। स्कूलों और आंगनबाडिय़ों में पेयजल आपूर्ति प्रदान करने के लिए 15वें वित्त आयोग निधि के उपयोग से सभी स्कूलों और आंगनबाडिय़ों में पेयजल आपूर्ति उपलबध करवाई जाएगी। इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद चेतन चौहान, महिला अधिकारिता सहायक निदेशक भूपेश गर्ग, एडीपीसी मुकेश गर्ग, सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी राजकुमार मीणा सहित पीएचईडी विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
Published on:
10 Mar 2021 01:21 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
