
dargah sharif ajmer
मुस्लिम समुदाय के लोग मंगलवार को ईद-उल-जुहा मनाएंगे। इस मौके पर ख्वाजा साहब की दरगाह में कई कार्यक्रम होंगे। दरगाह स्थित जन्नती दरवाजा भी मंगलवार तड़के जियारत के लिए खोल दिया जाएगा, जो दोपहर ढाई बजे तक खुला रहेगा।
जन्नती दरवाजा साल में चार बार विशेष मौके पर ही खोला जाता है। इससे गुजर कर जियारत करने की अकीदतमंद में होड़ सी मचती है। ईदुलजुहा पर दरगाह में बाड़मेर, जैसलमेर, कच्छ, भुज से भी बड़ी संख्या में जायरीन आए हैं। यह लोग रातभर जागकर दरगाह में विशेष इबादत करते हैं। साथ ही सालभर के मनमुटाव भी यहां आकर दूर किए जाते हैं।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
