30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर, जवाहर नवोदय विद्यालय में निकली भर्ती, इस तिथि तक करना होगा आवेदन

Jawahar Navodaya Vidyalaya Vacancy : केंद्र सरकार के शिक्षा मंत्रालय के अधीन जवाहर नवोदय विद्यालय, नान्दला, नसीराबाद, जिला अजमेर ने पात्र और योग्य अभ्यर्थियों से अनुबंध के आधार पर योग प्रशिक्षक और डॉमेस्टिक डेटा एंट्री ऑपरेशन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
Jawahar Navodaya Vidyalaya Vacancy

जवाहर नवोदय विद्यालय में निकली भर्ती, इस तिथि तक करना होगा आवेदन

Jawahar Navodaya Vidyalaya Vacancy : केंद्र सरकार के शिक्षा मंत्रालय के अधीन जवाहर नवोदय विद्यालय, नान्दला, नसीराबाद, जिला अजमेर ने पात्र और योग्य अभ्यर्थियों से अनुबंध के आधार पर योग प्रशिक्षक और डॉमेस्टिक डेटा एंट्री ऑपरेशन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग प्रशिक्षक पद के लिए अभ्यर्थियों के पास किसी भी विषय में मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय की डिग्री के साथ-साथ मान्यता प्राप्त संस्थान से योग में एक वर्षीय डिप्लोमा होना चाहिए। वहीं, डेटा एंट्री ऑपरेशन पदों के लिए अभ्यर्थियों के पास एक वर्षीय कम्प्यूटर एप्लिकेशन में एक वर्षीय डिप्लोमा या समकक्ष डिग्री होनी चाहिए। आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 जनवरी है।

यह भी पढ़ें : बारहवीं की परीक्षाएं 29 फरवरी और दसवीं की 7 मार्च से

ऐसे करें आवेदन अभ्यर्थी पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन फॉर्म को सभी जरूरी दस्तावेज की स्कैन कॉपी के साथ 20 जनवरी तक jnvajmer@gmail.com पद ई-मेल कर दें। अंतिम तिथि के बाद भेजे एक आवेदनों को सिरे से खारिज कर दिया जाएगा। इसलिए, अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे तय तिथि तक इन पदों के लिए आवेदन कर दें।