14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा की तिथि आगे बढ़ेगी, मार्च के प्रथम सप्ताह में शुरू होंगी परीक्षाएं

रीट -2024 के कारण हुआ बदलाव अजमेर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड पहले से तय 10वीं-12वीं परीक्षा की डेट में बदलाव करेगा। अब यह परीक्षा फरवरी के बजाय मार्च माह के पहले सप्ताह में शुरू होंगी। राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा -2024 के फरवरी में होने के कारण ऐसा हुआ है। इससे 20 लाख छात्र प्रभावित होंगे। उच्च […]

2 min read
Google source verification

अजमेर

image

Dilip Sharma

Dec 12, 2024

jawahar ramngmanch

jawahar ramngmanch

रीट -2024 के कारण हुआ बदलाव

अजमेर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड पहले से तय 10वीं-12वीं परीक्षा की डेट में बदलाव करेगा। अब यह परीक्षा फरवरी के बजाय मार्च माह के पहले सप्ताह में शुरू होंगी। राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा -2024 के फरवरी में होने के कारण ऐसा हुआ है। इससे 20 लाख छात्र प्रभावित होंगे।

उच्च माध्यमिक, उच्च माध्यमिक (व्यावसायिक), वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा 20 फरवरी 2025 और माध्यमिक, माध्यमिक (व्यावसायिक), प्रवेशिका परीक्षा 27 फरवरी 2025 से शुरू होनी थी लेकिन रीट के 27 फरवरी को होने के कारण अब बोर्ड की परीक्षाएं मार्च माह के प्रथम सप्ताह से शुरू होने की उम्मीद है।बोर्ड सचिव कैलाशचंद शर्मा ने बताया कि रीट 27 फरवरी को होगी। ऐसे में 5 से 10 मार्च के बीच परीक्षा की तिथि घोषित की जा सकती है।

10वीं व 12वीं में 20 लाख विद्याथींराजस्थान बोर्ड की ओर से आयोजित होने वाली उच्च माध्यमिक, उच्च माध्यमिक (व्यावसायिक), वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा 20 फरवरी 2025 और माध्यमिक, माध्यमिक (व्यावसायिक), प्रवेशिका परीक्षा में करीब 20 लाख स्टूडेंट्स ने आवेदन किया है।

रीट में भी 10 लाख से अधिक अभ्यर्थी होने की संभावना

रीट-2024 में भी दस लाख से अधिक अभ्यथी होंगे। इसमें लेवल-1 और लेवल-2 के लिए दो पारियों में परीक्षा होगी। इसके लिए बोर्ड को तैयारी बडे़ स्तर पर करनी होती है। परीक्षा केन्द्र व अन्य व्यवस्थाएं होती हैं। पहले भी कुछ गडबडियां हो चुकी है। ऐसे में यह कार्य करने के पर्याप्त स्टाफ की जरुरत होती है।

अब रीट परीक्षा का प्रमाण पत्र आजीवन मान्य

राजस्थान में सरकारी स्कूलों में शिक्षक बनने के लिए आवश्यक पात्रता परीक्षा है रीट। इसे पास करने वाले उम्मीदवारों को राजस्थान शिक्षक पात्रता सर्टिफिकेट दिया जाता है। यह सर्टिफिकेट पहले 3 साल के लिए मान्य होता था, लेकिन 2022 की परीक्षा से इसे आजीवन कर दिया गया। यानि जो एक बार परीक्षा उत्तीर्ण कर लेगा वह अध्यापक भर्ती में सीधे आवेदन कर सकेगा।