
jee mains 2020
अजमेर. विद्यार्थी जेईई मेन् (JEE Main)-2020 की ओएमआर एवं गणना शीट की फोटो प्रति ले सकेंगे। परिणाम जारी होने के बाद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) विद्यार्थियों को यह सुविधा प्रदान करेगा।
जेईई मेन्स-2020 की प्रथम चरण की परीक्षा जनवरी (january) और द्वितीय चरण की अप्रेल (april) में होगी। दोनों चरणों की परीक्षा के बाद परिणाम जारी होगा। उत्तीर्ण (passed) होने वाले 2.40 लाख अभ्यर्थी आईआईटी में प्रवेश के लिए जेईई एडवांस (jee advance) परीक्षा देंगे। बकाया विद्यार्थियों को (students) राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT) अैार अन्य इंजीनियरिंग कॉलेज (engineering college) में दाखिले मिलेंगे। एजेंसी विद्यार्थियों को जेईई मेन्स की ओएमआर और गणना शीट की फोटो कॉपी उपलब्ध कराएगी। इससे विद्यार्थी स्व मूल्यांकन कर सकेंगे।
नहीं जुड़ते हैं बारहवीं के अंक
मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने साल 2018 में जेईई मेन् परीक्षा की रैंकिंग (ranking) के साथ बारहवीं के अंक नहीं जोडऩे का फैसला किया था। इसे नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने भी यथावत रखा है। विद्यार्थियों ने इस साल एनआईटी (NIT), आईआईटी (IIT) अथवा अन्य संस्थानों में काउंसलिंग के (councelling) दौरान बारहवीं की अंकतालिका (marksheet) प्रस्तुत की है। इसमें 75 प्रतिशत अंक संबंधित नियम को पूरा किया गया है।
पढ़ें यह खबर भी...
आनासागरके चैनल गेट से छलका पानी
शहर में हुई बरसात से आनासागर झील (anasagar lake)का जलस्तर बढ़ गया। इससे इसके चारों चैनल गेट से पानी छलकना शुरू हो गया। फिलहाल गेट (channel gate) खोलने को लेकर सिंचाई विभाग और जिला प्रशासन ने फिलहाल कोई फैसला नहीं लिया है। शुक्रवार तडक़े शहर में दो घंटे तेज बरसात हुई थी। इससे आनासागर में विभिन्न नालों-नालियों से पानी की आवक हुई। जलस्तर बढ़ते ही इसके चारों चैनल गेट से पानी छलकना (water flows) शुरू हो गया। मालूम हो कि इस बार मानसून के दौरान 1 जून से 30 सितंबर तक झमाझम बरसात (heavy rain in ajmer) हुई थी। इसके चलते आनासागर के चैनल गेट पांच बार खोलने पड़े थे।
Published on:
05 Oct 2019 03:11 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
