
Engineering
-सत्र 2016-17 में होंगे विद्यार्थियों के दाखिले प्रवेश
अजमेर. राज्य के इंजीनियरिंग कॉलेजों में सत्र 2016-17 से राजस्थान इंजीनियरिंग प्रवेश प्रक्रिया (रीप) के तहत प्रथम वर्ष में प्रवेश होंगे। विद्यार्थियों को जेईई मेन्स परीक्षा के अंकों के अनुरूप कॉलेजों में प्रवेश मिलेंगे। इसके प्राप्तांकों के आधार पर ही उनकी प्रवेश पात्रता मानी जाएगी।
राज्य सरकार ने सत्र 2016-17 से राजस्थान इंजीनियरिंग एडमिशन प्रोसेस (रीप) के जरिए इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रथम वर्ष के दाखिलों का निर्णय लिया है। तकनीकी शिक्षा विभाग साफ कर चुका है, कि विद्यार्थियों को सीबीएसई द्वारा आयोजित जेईई मेन्स के प्राप्तांकों के आधार पर विद्यार्थियों को इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रथम वर्ष में प्रवेश मिलेगा। जेईई मेन्स का परिणाम निकल चुका है। तकनीकी शिक्षा विभाग इसके अनुसार कॉलेजों में विद्यार्थियों को प्रवेश देगा
Published on:
28 Apr 2016 06:51 pm
