
ajmer
अजमेर।संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई मेंस)-2016 के ऑनलाइन फार्म भरने जारी हैं। विद्यार्थी 11 जनवरी तक आवेदन कर सकेंगे। इसमें उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियोंं को एनआईटी और केंद्रीयकृत तकनीकी संस्थाओं में प्रवेश मिलेगा। एनआईटी और केंद्रीयकृत तकनीकी संस्थाओं में प्रवेश के लिए सीबीएसई 3 अप्रेल को ऑफलाइन और 9-10 अप्रेल को ऑनलाइन संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई मुख्य) होगी। विद्यार्थियों के आग्रह पर सीबीएसई ने 11 जनवरी तक ऑनलाइन फार्म भरने की तिथि बढ़ाई है।
ऑफलाइन परीक्षा कार्यक्रम
3 अप्रेल : प्रथम पेपर (बीई/बी.टेक) फिजिक्स, केमिस्ट्री और गणित, द्वितीय पेपर-(बी. आर्क/बी प्लानिंग) गणित भाग-1, एप्टीट्यूड टेस्ट पार्ट द्वितीय एवं ड्रॉइंग पार्ट तृतीय
ऑनलाइन परीक्षा कार्यक्रम
9 और 10 अप्रेल : प्रथम पेपर : फिजिक्स, केमिस्ट्री, गणित (ऑब्जेक्टिव प्रश्न)। द्वितीय पेपर : गणित भाग-1 (ऑब्जेक्टिव), एप्टीट्यूड टेस्ट द्वितीय भाग एवं ड्रॉइंग टेस्ट तृतीय भाग (ऑब्जेक्टिव)
यूं करें फीस का भुगतान
विद्यार्थी ई-चालान या डेबिट/क्रेडिट कार्ड से फीस जमा करा सकेंगे। आवेदन संबंधित विस्तृत जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध कराई गई है।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
