एसएमएस तथा वाट्सएप से बिल भेजेगा डिस्कॉम जारी किए जाएंगे प्रोविजनल बिल अधीक्षण अभियंताओं को निर्देश अजमेर. कोरोना महामारी के चलते लागू हुए लॉक डाउन में अजमेर विद्युत वितरण निगम अपने उपभोक्ताओं को एसएमएस तथा वाट्सएप के जरिए बिजली के प्रोविजनल बिल भेजेगा। निगम के प्रबन्ध निदेशक वी.एस.भाटी ने ३१ मई तक मीटर रीडिंग तथा बिल वितरण के सम्बन्ध में आदेश जारी कर दिए हैं। प्रबन्ध निदेशक के अनुसार कम्प्यूटर द्वारा बिल तैयार होने के तुरंत बाद अधीक्षण अभियंता (आईटी) सम्बन्धित उपभोक्ता को सीधे ही बिल सम्बन्धी सूचना मोबाइल पर संदेश भिजवाने की व्यवस्था करेंगे। उपखंड अधिकारी (एक्सईएन) सभी उपभोक्ताओं को वाट्सएप के माध्यम से फीडर इंचार्ज ,खाता लिपिक, सहायक राजस्व अधिकारी के जरिए बिल भेजे जाने की व्यवस्था करेंगे। जिलों के अधीक्षण अभियंता तथा अधिशाषी अभियंता को इस व्यवस्था की निगरानी करनी होगी। 31मई तक रीडिंग न मंगवाकर उपभोक्ता को अंतिरिम आधार ( प्रोविजनल) जारी किए जाएं। जिससे कर्मचारी तथा उपभोक्ता कम से कम सम्पर्क में आएं।