26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ब्यावर में तीन मकानों व चूरू जिले में दो ज्वैलर्स शॉप से नकदी व जेवरात चोरी

सर्दी के समय चोरी की वारदातें बढ़ गई,चोर गिरोह सूने मकान व दुकानों को बना रहे निशाना, पुलिस गश्त के बाद भी सुरक्षित नहीं घर और मकान,पहले रैकी और बाद में करते हैं चोरी

2 min read
Google source verification
ब्यावर में तीन मकानों व चूरू जिले में दो ज्वैलर्स शॉप से नकदी व जेवरात चोरी

ब्यावर में तीन मकानों व चूरू जिले में दो ज्वैलर्स शॉप से नकदी व जेवरात चोरी

अजमेर/ब्यावर. सर्द रातें एक ओर ठिठुरा रही है। वहीं चोर गिरोह वारदात को अंजाम देने से नहीं चूक रहा। पुलिस की मानें तो सर्दी के समय चोरियां बढ़ जाती है। वैसे पुलिस गश्त रहती है,लेकिन चोर पहले रैकी करते हैं। उसके बाद आसानी से माल समेट कर ले जाने में कामयाब हो जाते हैं।

ब्यावर शहर के हाउसिंग बोर्ड में मंगलवार रात तीन मकानों के ताले तोडकऱ चोर नकदी सहित जेवरात ले गए। सूचना पर बुधवार को क्षेत्रवासी एकत्र हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने मुआयना किया। अनुसार हाउसिंग बोर्ड में सरिए से मकानों के ताले तोड़े गए। चोर जितेश कुमार के मकान का ताला तोडकऱ सोने की चेन, अंगूठी, चांदी के सिक्के एवं दस हजार रुपए चुरा ले गए। इसी प्रकार नेमीचंद के मकान का ताला तोडकऱ चार हजार रुपए नकदी ले गए। एक और मकान का ताला तोड़ा गया, लेकिन यहां पर चोर वारदात अंजाम देने में सफल नहीं हो सके।

ज्वैलर्स की दुकान के ताले तोड़े

सुजानगढ़. शहर में चोर चुस्त और पुलिस सुस्त है। तभी चोरियां रुकने के नाम नहीं ले रही है। पटवार संघ के सामने धिंगानिया बास में एक ज्वैलर्स की दुकान का शटर तोडकऱ चोर लाखों रुपए के आभूषण ले गए। नयाबास के पांड्या रोड निवासी विनोद सोनी ने पुलिस को शिकायत दी है।

मंगलवार शाम साढ़े 7 बजे दुकान बंद कर सोनी रोजाना की तरह घर चला गया। बुधवार को मौहल्लेवासियो ने शटर टूटने की सूचना दी। चोर चांदी की 70 जोड़ी बिछियां, 150 अंगूठी, 200 अंगूठी माइक्रोस्टोन की, 8 पायल, नाक के लूंग व बाली 80 व अन्य पुराने जेवरात ले गए। इनकी कीमत डेढ़ से दो लाख रुपए के बीच आंकी जा रही है।

12 लाख रुपए के जेवरात चोरी

चूरू. भालेरी थाना इलाके के गांव कोहिणा स्थित एक ज्वैलरी की दुकान से चोर करीब 12 लाख के सोने-चांदी के जेवरात व नकदी चुराले गए। पीडि़त तारानगर वार्ड दो निवासी संजय सोनी ने बताया कि गांव कोहिणा में सुनारी की दुकान है। 27 दिस बर को दुकान बंद कर घर आ गया। अगले दिन सुजानगढ़ में कोई काम होने के चलते दुकान पर नहीं जा सका।

पीडि़त ने बताया कि 29 दिसम्बर को कोहिणा के एक व्यक्ति ने दुकान के शटर के ताले टूटे होने की जानकारी दी। इस पर दुकान पर पहुंचा तो चोर सोने-चांदी के जेवरात व गल्ले में रखे आठ हजार रुपए नकद चुरा ले गए। पीडि़त ने बताया कि दुकान के पास गाड़ी के टायर सहित जूते-चप्पल के निशान भी मिले हैं। घटना की सूचना पर भालेरी पुलिस ने मौका मुआयना किया। मामले की जांच भालेरी थानाधिकारी केदारलाल मीणा कर रहे हैं।