24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजमेर

देखें वीडियो…रिटायर्ड एडि.एसपी के मकान से उड़ाए 6 लाख के गहने

-शहर में नहीं थम रहीं चोरी की वारदात  

Google source verification

अजमेर

image

Manish Singh

May 20, 2023

अजमेर. शहर में बेखौफ हो चुके चोर गिरोह घूम-घूम कर चोरी की वारदात अंजाम दे रहे हैं। पुलिस की नाकाबंदी और गश्त नाकाफी साबित हो रही है। गुरुवार रात चोर गिरोह ने सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी के घर में भी वारदात कर डाली। सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी के यहां चोरी के साथ ही शहर में भी एक और सूने मकान से माल उड़ा लिया।

केस-1: छह तोला सोना ले गए चोर

आदर्शनगर थाना क्षेत्र में शालीमार कॉलोनी में सेवानिवृत्त अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयसिंह राठौड़ के मकान में चोरों ने वारदात अंजाम दी। राठौड़ सपरिवार जयपुर गए हुए थे। शुक्रवार को लौटे तो मकान में सारा सामान बिखरा मिला। चोर कूलर हटाकर खिड़की की ग्रिल तोड़कर मकान में दाखिल हुए। कमरे में अलमारी का लॉकर तोड़कर 6 तोला सोने के आभूषण व अन्य कीमती सामान चुरा ले गए। घटना की सूचना पर आदर्शनगर थानाप्रभारी सुगन सिंह ने मौके का जायजा लिया। पुलिस की एफएसएल व एमओबी की टीम ने फुट व प्रिंगर प्रिंट उठाए। पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी।

केस-2: जेवरात का बैग चोरी

गंज थाना क्षेत्र में चोर एक मकान में बैग में रखे सोने के जेवर चोरी कर ले गए। पीडि़त ने मामले में चोरी का मुकदमा दर्ज करवाया है। लौंगिया मोहल्ला गली नम्बर 10 निवासी रामस्वरूप अजयपाल ने रिपोर्ट दी कि उसने 4 दिन पहले घर में एक बैग रखा। उसमें एक हार, कण्ठी, अंगूठी व पायल रखी थी। बैग को चोर ले गया। पीडि़त ने बताया कि करीब 2 माह से घर में लगातार चोरी की वारदात पेश आ रही है। गत दिनों केकड़ी जाने के दौरान चोरी की वारदात पेश आई।