
ajmer
अजमेर।शांति सौहार्द, सामुदायिक एकता का संदेश लेकर उत्तरप्रदेश के बिसौली पिल्प बदायूं से राहुल गौड़ पैदल चलकर पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की समाधि तक जाएगा। गौड़ मंगलवार को अजमेर पहुंचा। उसने यहां ख्वाजा साहब की दरगाह में हाजिरी दी। उसने बताया कि शांति मिशन व भ्रष्टाचार मुक्ति के लिए संदेश यात्रा 27 नवंबर से शुरू की है। हाथ में तिरंगा व गले में एपीजे अब्दुल कलाम के नाम की तख्ती लटकाए गौड़ ने बताया कि इससे पूर्व भी चार बार अमरनाथ तक पैदल यात्रा कर चुका है। जीते जी कलाम जैसी शख्यिसत से मुलाकात ना हो सकी, इसलिए उनकी समाधि के दर्शन करने की इच्छा है। गौड़ ने बताया कि 120 दिन की पैदल यात्रा में जगह-जगह लोगों ने उनका स्वागत किया और हौसला अफजाई की।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
