
श्री कृष्ण नाम ही है कल्पवृक्ष: रूद्र देवानंद
बाड़ी. वृन्दावन धाम के आचार्य रुद्रदेवानन्द ने कहा है कि इस कलिकाल में श्रीकृष्ण नाम ही कल्पवृक्ष है, क्योंकि वह दरिद्रता, दुर्भिक्ष, दुख, दोष और अज्ञान तथा विषय विलास का नाश करने वाला है। इसलिए हमें सदैव भगवान का चिंतन करते रहना चाहिए। स्थानीय श्री अग्रवाल पंचायती धर्मशाला में आयोजित श्रीमद्भागवत सप्ताह कथा ज्ञान यज्ञ में शनिवार को प्रवचन देते हुए स्वामीजी ने कहा कि भगवान के नाम का स्मरण करते ही विधाता का प्रतिकूल मन भी अनुकूल होने लगता है। उन्होंने कहा कि इस संसार में भगवान के नाम को गाने वाले ही सदा सब प्रकार से योग्य हैं, वे अज्ञान के वश होकर विषयों में नहीं फंस सकते और हर तरह के पाप, ताप उनसे कोसों दूर रहते हैं। गिर्राज सेवा समिति की ओर से आयोजित सप्ताह में रुद्रदेवानन्द ने कहा कि जिसे भगवान के नाम का बल है, उनके लोक और परलोक दोनों ही सुखमय हैं। वे न तो इस संसार से जाने में सोच प्रतीत करते हैं और न ही यहां रहने में। उनके लिए परमानन्द में मग्न रहने के कारण जीवन और मरण समान हैं। कथा के अंत में परीक्षत और समिति सदस्यों ने आरती कर स्वामीजी का अभिनन्दन किया।
अवैध रूप से शराब ले जाते एक व्यक्ति गिरफ्तार
बाड़ी. कंचनपुर थाना पुलिस ने अवैध रूप से शराब ले जाते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी देवेन्द्र शर्मा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए आरोपी रामस्वरूप पुत्र गेंदाराम जाटव निवासी लालौनी हार थाना कंचनपुर को ग्राम लालौनी हार मोड़ के पास से गिरफ्तार किया है। मुलजिम के कब्जे से अवैध देसी शराब के 55 पव्वा बरामद किए हैं।
Published on:
19 Jun 2022 01:12 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
