
Photo- Patrika Network
पुष्कर से बूबानी गांव की ओर आ रही कांवड़ यात्रा में शामिल कांवड़िए पिकअप डीजे बजाते हुए बूबानी गांव में प्रवेश कर गए। गांव पहुंचते ही मामला गरमा गया। डीजे बजाने को लेकर पहले से नाराज़ ग्रामीण आपस में ही भिड़ गए। दो पक्षों में जमकर कहासुनी और मारपीटहो गई।
मौके पर मौजूद ग्रामीण पुलिस उपाधीक्षक रामचन्द्र चौधरी समझाइश का प्रयास कर ही रहे थे कि उनके सामने ही लात-घूंसे चलने लगे। मारपीट की सूचना पर गेगल थानाधिकारी सुमन चौधरी ने तुरंत पुलिस लाइन से अतिरिक्त जाप्ता बुलवाया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भीड़ को खदेड़ा और हालात को काबू में किया।
गांव में तनाव की शुरुआत उस वक्त हुई जब डीजे बंद कराने के निर्देशों को अनदेखा करते हुए कांवड़िए पिकअप पर तेज आवाज में डीजे बजाते हुए बूबानी चौराहे तक पहुंच गए। पुलिसकर्मियों द्वारा रोकने पर कांवड़िए तो आगे निकल गए, लेकिन डीजे संचालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया।
बाद में ग्रामीणों में इस बात को लेकर विवाद हो गया कि शिकायत के बावजूद डीजे बन्द कराने को लेकर मौके पर नहीं आए। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में बहस छिड़ गई और देखते ही देखते मामला हाथापाई में बदल गया।
सूचना पर तहसीलदार ओम सिंह लखावत भी मौके पर पहुंचे और प्रशासनिक अमले के साथ हालात की समीक्षा की। देर शाम तक गांव में पुलिस जाप्ता तैनात रहा। पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों के कुल 6 लोगों को शांतिभंग में गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और अन्य की पहचान की जा रही है।
Updated on:
29 Jul 2025 11:12 am
Published on:
29 Jul 2025 11:11 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
