20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गढ़ के एक हिस्से से दूसरे हिस्से में बारात लेकर पहुंचेंगे विक्की!

हैरिटेज होटल के आसपास बढ़ी हलचल

less than 1 minute read
Google source verification

अजमेर

image

Amit Kakra

Nov 12, 2021

गढ़ के एक हिस्से से दूसरे हिस्से में बारात लेकर पहुंचेंगे विक्की!

गढ़ के एक हिस्से से दूसरे हिस्से में बारात लेकर पहुंचेंगे विक्की!

चौथ का बरवाड़ा. बॉलीवुड स्टार कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी की तैयारियां शुरू हो चुकी है। शादी के मुख्य कार्यक्रम 7 से 9 दिसंबर को होंगे। वहीं शादी के इवेंट के लिए लोकेशन देखने 10 सदस्य की टीम मुंबई से यहां पहुंच कर वापस मुंबई भी पहुंच चुकी है।

टीम ने यहां लोकेशन को देखा, जहां मंडप सजना है, दूल्हा घोड़ी पर बैठकर बारात लेकर आएगा। टीम ने शादी की हर इवेंट के लिए वैन्यू सलेक्ट किए हैं। जानकारी के अनुसार बारात गढ़ के एक हिस्से से दूसरे हिस्से में जाएगी।

होटल सिक्स सेंस बरवाड़ा फोर्ट औपचारिक रूप से अक्टूबर में ही शुरू हुई। अभी भी होटल को निखारने का काम जारी है। ये होटल का पहला बड़ा इवेंट होगा। ये चौदहवीं शताब्दी का एक किला है। इसे पांच सितारा होटल में तब्दील किया गया। अब तक बॉलीवुड व हॉलीवुड के सितारे जोधपुर व उदयपुर की पांच सितारा हेरिटेज लोकेशन पर शादियां करते आए हैं, लेकिन पहली दफा सवाईमाधोपुर को चुना गया। प्रसिद्ध रणथंभौर टाइगर नेशनल पार्क से महज आधे घंटे की दूरी पर ये होटल है। इस फोर्ट का इंटीरियर काफी अनूठा है।

चौहान वंश ने बनवाया खरबूजा महल

चौथ का बरवाड़ा के इतिहासकार शरीफ अहमद ने बताया कि सबसे पहले किले में चौहान वंश के शासक काल के दौरान खरबूजा महल का निर्माण कार्य करवाया गया था। इसके बाद हाड़ा वंश के शासक काल में जनाना महल निर्माण कार्य करवाया गया। जनाना महल में रानी के अलावा कोई नहीं रहता था। वही महल में रानी के अलावा किसी को जाने की इजाजत थी। इसी के बाद के लिए में राठौड़ वंश के शासक में मर्दाना महल का निर्माण कार्य करवाया गया था। उल्लेखनीय है कि अभी तक जनाना महल का कार्य अधूरा है।