7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

21 माह बाद निरस्त हुआ राजस्थान का ये जिला, फैसले के विरोध में चौराहे पर मुंडन करवाने पहुंचे लोग

राजस्थान में जिला बनने के 21 महीने बाद भजनलाल सरकार ने इस जिले का अधिकार निरस्त कर दिया है।

2 min read
Google source verification
Kekri district canceled

Kekri district canceled

Kekri District Canceled: नए साल के सूर्योदय से पहले ही विकास के नए स्वरूप में निखर कर सामने आने को तत्पर केकड़ी को जिला बनाए रखने की उम्मीदों का सूरज शनिवार को अस्त हो गया। जिला बनने के 21 महीने बाद भाजपा की भजनलाल सरकार ने केकड़ी का जिले का अधिकार निरस्त कर दिया। इससे केकड़ी क्षेत्र के लोगों को मायूसी हाथ लगी। चुनावी साल में कई मजबूत आधारों के साथ केकड़ी को जिला बनाने की मुहिम ने मूर्त रूप लिया था।

अब नहीं होगी जिला स्तरीय जनसुनवाई

महीने के तीसरे गुरुवार को होने वाली जनसुनवाई अब नहीं होगी। यह जिला स्तरीय जनसुनवाई महीने के तीसरे गुरुवार को सुनिश्चित की गई थी।

मुंडन करवाने का किया प्रयास

केकड़ी जिले को निरस्त करने की खबर के साथ ही क्षेत्रवासियों में रोष नजर आया। सरकार के इस फैसले के विरोध में शनिवार शाम केकड़ी जिला बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक रामावतार सिखवाल ने तीन बत्ती चौराहे पर सिर मुंडवाने का निर्णय किया। इसकी भनक प्रशासन को लगी तो हड़कंप मच गया। सिखवाल सिर मुंडवाते उससे पहले ही शहर थाना पुलिस पहुंच गई और समझाइश कर उन्हें ऐसा करने से रोका।

सिखवाल का कहना रहा कि केकड़ी को जिला बनाने और यथावत रखने के लिए आंदोलन किया गया, लेकिन एक झटके में सरकार ने केकड़ी जिले को निरस्त कर दिया है। पुलिस प्रशासन की समझाइश के बाद सिखवाल ने मुंडन नहीं करवाया। इस दौरान मौके पर भीड़ एकत्रित हो गई।

यह भी पढ़ें : राजस्थान के डिप्टी CM का जिला रद्द, दूदू में प्रेमचंद बैरवा के खिलाफ नारेबाजी; डोटासरा बोले- ‘अब क्या मुंह दिखाएंगे’

'जनता माफ नहीं करेगी'- रघु शर्मा

पूर्व चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार ने केकड़ी से जिले का दर्जा छीनकर यहां की जनता की भावनाओं के साथ कुठाराघात है। आजादी के बाद से ही केकड़ी इलाका विकास की दृष्टि से पिछड़ा हुआ रहा। अब भाजपा की सरकार ने जिले को समाप्त कर दिया। आने वाली पीढ़ी भाजपा सरकार को कभी माफ नहीं करेगी, क्योंकि नए जिले बनते हैं तो क्षेत्र का विकास होता है।

उन्होंने कहा कि बड़ी मुश्किल से देश के मानचित्र पर केकड़ी का नाम उभरकर आया था, उसे एक झटके में हटा दिया गया। जिले के हिसाब से जो विकास के आयाम स्थापित होने थे, उनकी संपूर्ण संभावनाएं अब समाप्त हो गई हैं।

यह भी पढ़ें : राजस्थान का अनूपगढ़ जिला निरस्त, सुनते ही रोने लगे संघर्ष समिति के महासचिव; बाजार बंद का किया आह्वान