
Kekri News : केकड़ी। राजस्थान के केकड़ी जिले में एक थानेदार को जिला पुलिस अधीक्षक ने लाइन हाजिर कर दिया है। दरअसल, थानेदार (एसएचओ) ने ऐसा काम कर दिया था जिसको लेकर बवाल मच गया और एसपी को उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी पड़ी। मामला टोडारायसिंह थाना इंचार्ज से संबंधित है। एसएचओ राजेंद्र सिंह कमांडो से अपनी फरियाद लेकर एक महिला मिलने आई थी। महिला जब उनसे बात कर रही थी तो इसे लेकर एक कथित वीडियो सामने आया है, जिसमें वह फरियादी से अभद्र व्यवहार कर रहे हैं। वीडियो में वह महिला से अभद्र व्यवहार करते हुए नजर आ रहे हैं। यही नहीं, वीडियो में उन्होंने प्रदेश के एक कैबिनेट मंत्री को लेकर भी अपशब्द बोले। मामला प्रकाश में आने के बाद काफी बवाल मचा। मामला बढ़ता देख जिला पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल ने आदेश जारी कर एसएचओ सिंह को लाइन हाजिर कर दिया।
यह है पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार, एक महिला अपनी फरियाद लेकर थाने पहुंची थी, जहां सुनवाई करते हुए टोडारायसिंह थाना एसएचओ सिंह महिला पर इस कदर भड़क गए कि वह उसके साथ अभद्र व्यवहार करने लगे। महिला ने आपबीती सुनाते हुए उनसे न्याय दिलाने की मांग कर रही थी। इसपर एसएचओ इस कदर भड़क गए कि उन्हें अपने पद की गरिमा का भी ध्यान नहीं रहा। महिला से अभद्र व्यवहार करते हुए उन्होंने कहा कि मंत्री से फोन करवाने की क्या जरूरत थी। वह यहीं नहीं रुके।
एसएचओ ने महिला के साथ साथ मंत्री के लिए भी अपशब्द बोले। इसका कथित वीडियो सामने आया है। वीडियो सामने आने के बाद बवाल हो गया। लोगों ने भी थानेदार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। मामला बढ़ता देख एसपी बंसल ने तत्काल आदेश जारी करते हुए सिंह को लाइन हाजिर कर दिया। साथ ही, एसपी ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।
Updated on:
18 Jul 2024 05:30 pm
Published on:
18 Jul 2024 05:29 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
Ajmer News: अवैध एंट्री वसूली मामला, नसीराबाद बीजेपी मंडल अध्यक्ष निलंबित, ACB रिमांड पर पूछताछ जारी

Ajmer: अजमेर में तेल से भरा टैंकर डिवाइडर पर चढ़ा, हाईवे पर मची अफरा-तफरी, बाल्टियां लेकर पहुंचे लोग

