
केकड़ी में बंद के दौरान दुकानों पर लटके ताले।
बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों और मंदिरों में तोड़फोड़ के विरोध में सोमवार को सकल हिन्दू समाज के आह्वान पर केकड़ी दोपहर तक बंद रहा। बंद को शहरवासियों व व्यापारियों का पूर्ण समर्थन मिला। व्यापारियों ने दोपहर तक स्वैच्छिक बंद रखा। सकल हिन्दू समाज की ओर से शहर में रैली निकालकर ज्ञापन सौंपे गए। इसके बाद बाजार खुल गए।
इससे पूर्व सुबह 10 बजे से जयपुर रोड स्थित लंगड़ा बाबा की कुटिया के पास बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा होना शुरू हुए। यहां से देशभक्ति के नारों के साथ लोग जुलूस के रूप में जयपुर रोड, जूनियां गेट, घंटाघर, अजमेरी गेट, तीनबत्ती तिराहा, राजपथ होते हुए कलक्ट्रेट पहुंचे, जहां महंत हरिदास व स्वामी राजेन्द्र पुरी की अगुवाई में उपखंड अधिकारी सुभाषचंद्र हेमानी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन में बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार व मंदिरों में तोड़फोड़ को लेकर विरोध जताया गया। शहर में सांप्रदायिक सद्भावना को बिगाड़ने वालों पर कठोर कार्रवाई करने समेत शहर के विभिन्न मुद्दों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। इसके बाद शहर के बाजार खुल गए। बंद के दौरान शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए शहर में जगह-जगह पुलिस जाप्ता तैनात किया गया।
पुलिस व प्रशासन के आला अधिकारी भी शहर का दौराकर स्थिति का जायजा लेते रहे। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामचन्द्र सिंह, पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा, पुलिस निरीक्षक राजेन्द्र सिंह कमाण्डो, सिटी थानाधिकारी धोलाराम, सदर थानाधिकारी भंवरलाल, सावर थानाधिकारी सुमन चौधरी एवं केकड़ी शहर, केकड़ी सदर, सावर थाना समेत आरएसी व एमबीसी का पुलिस जाप्ता मौजूद रहा।
सरवाड़ में मंगलवार को सकल हिंदू समाज की ओर से बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया जाएगा। हिन्दू उत्सव समिति के प्रवक्ता हनुमान शर्मा के अऩुसार मंगलवार सुबह 10 बजे बस स्टैंड स्थित बाबा रामदेव मंदिर से कार्यकर्ता उपखंड कार्यालय के लिए रवाना होंगे और प्रधानमंत्री व गृह मंत्री के नाम ज्ञापन उपखंड अधिकारी को देंगे। इस दौरान दोपहर 1 बजे तक सभी बाजार बंद रहेंगे।
बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रहे अत्याचार, उत्पीड़न के विरोध में बुधवार को सकल हिंदू समाज के आह्वान पर सुबह से दोपहर 1 बजे तक सावर बन्द रहेगा। पूर्व प्रधान भूपेंद्र सिंह शक्तावत ने बताया कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के मामले में सावर तहसीलदार को राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा।
Published on:
13 Aug 2024 01:40 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
