16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

केतन व गंगा सहाय बने कर बोर्ड सदस्य

वित्त विभाग ने जारी किए आदेश तीन साल के लिए हुई नियुक्ति

less than 1 minute read
Google source verification
court news

court news

अजमेर. राज्य सरकार ने वाणिज्य कर विभाग के अतिरिक्त आयुक्त केतन शर्मा तथा गंगा सहाय मीणा को राजस्थान कर बोर्ड का सदस्य नियुक्त किया है। वित्त विभाग की संयुक्त शासन सचिव टीना डाबी ने मंगलवार को इस सम्बन्ध में आदेश जारी कर दिए। सदस्यों की नियुक्ति तीन वर्ष के लिए की गई है।


अब एक पद ही रिक्त


राजस्थान कर बोर्ड में सदस्यों के 6 पद स्वीकृत हैं। इनमें से वाणिज्यकर विभाग से ए.आर सोलंकी, आरएस कोटे से डॉ.राकेश कुमार शर्मा तथा न्यायिक कोटे से सुकेश कुमार कार्यरत है। केतन शर्मा व गंगा सहाय की नियुक्ति के बाद अब सदस्य का केवल एक ही पद रिक्त रह गया है।


सर्किट बेंचों में आसान होगी सुनवाई


राजस्थान कर बोर्ड अजमेर मुख्यालय के आलावा कर बोर्ड की सर्किट बेंच क्वार्टर वाइज जोधपुर व उदयपुर में मुकदमों की एकल व खंडपीठ सुनवाई करती है। जयपुर में साप्ताहिक सार्किट बेंच जाती है। सदस्यों के पद भरे होने से अब सर्किट बेंच गठन में आसानी होगी।


फैक्ट फाइल

कर बोर्ड में 7 हजार 738 मुकदमें लम्बित हैं। इनमें अपील से सम्बन्धित 5 हजार 330 मुकदमें, निगरानी (स्टाम्प) से सम्बन्धित 1 हजार 864 मुकदमें रेक्टीफिकेशन के 168, क्रॉस/ आब्जे (अपील) के 71 मुकदमें के अलावा अपील आबकारी 23, निगरानी आबकारी10, निगरानी आरएलटी 24, रेस्टोशन के 15, विविध 29, विविध स्टाम्प के 29,रेक्टी स्टाम्प के 1, रेस्टो स्टाम्प के 3 तथा रेस्टो आबकारी का 1 मुकदमा लम्बित है।

read more: रेवेन्यू कोर्ट में कार्य बहिष्कार, बार ने दी आंदोलन की चेतावनी