21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किशनगढ़ से पूना के लिए हवाई सेवा शुरू, विमानों की कमी ने अटकाई जोधपुर की फ्लाइट

पहले दिन कुल 93 यात्रियों ने किया हवाई सफर सप्ताह में चार दिन रहेगी हवाई सेवा

2 min read
Google source verification
किशनगढ़ से पूना के लिए हवाई सेवा शुरू, विमानों की कमी ने अटकाई जोधपुर की फ्लाइट

पहली फ्लाइट से आये यात्रियों का किया स्वागत

मदनगंज-किशनगढ़.

हैदराबाद वाया नागपुर किशनगढ़ के बाद अब किशनगढ़ से पूना के लिए भी हवाई सेवा शुरू हो गई है। स्टार एयरलाइंस ने यह सेवाएं शुरू की है। पूना से आने वाली इस पहली फ्लाइट में 51 यात्रियों एवं किशनगढ़ से पूना जाने वाली फ्लाइट में 42 यात्रियों ने हवाई सफर किया। इस फ्लाइट का संचालन कनेक्टिविटी स्कीम के तहत हैदराबाद तक उड़ान भरेगी और सप्ताह में चार दिन सोमवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार यह सुविधा रहेगी। वहीं जोधपुर की फ्लाइट फिलहाल शुरू नहीं हो सकी और इसका कारण विमानों की कमी बताया जा रहा है।रीजनल कनेक्टिीविटी स्कीम के अन्तर्गत उड़ान 5.0 के तहत हैदराबाद वाया नागपुर किशनगढ़ की हवाई सेवा शुरू होने के बाद अब हैदराबाद वाया पूना किशनगढ़ के लिए हवाई सेवा शुरू हो गई है। एयरलाइंस ने अपने 78 सीटर ईएमबी 175 विमान से हवाई सेवाएं शुरू की है। किशनगढ़ एयरपोर्ट प्रबंधन को भी अपूवल रूट की सूचना भेज दी गई है और इस विंटर शेड्यूल को बेवसाइट पर भी अपलोड कर दिया गया है। किशनगढ़ से पूना के लिए उड़ान भरने वाली इस पहली फ्लाइट में 42 यात्रियों ने हवाई सफर किया, जबकि पूना से आने वाली फ्लाइट में 51 यात्रियों ने किशनगढ़ तक का सफर किया। इस फ्लाइट का संचालन हैदराबाद से वाया पूना किशनगढ़ एवं किशनगढ़ से वाया पूना हैदराबाद तक होगा।

फ्लाइट टाइम शेड्यूल

-हैदराबाद से पूना : सुबह 6.40 बजे टेक ऑफ और लैंडिंग 7.45 बजे।

-पूना से किशनगढ़ : सुबह 8.15 बजे टेक ऑफ और लैंडिंग सुबह 10 बजे।-किशनगढ़. से पूना : शाम 7.15 बजे टेक ऑफ और लैंडिंग रात 9 बजे।

-पूना से हैदराबाद : रात 9.30 बजे टेक ऑफ और लैंडिंग रात 10.35 बजे।

चार दिन : सोमवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार

बी.एल. मीणा, डायरेक्टर, किशनगढ़ एयरपोर्ट का कहना है धीरे धीरे पुन: फ्लाइटों की संख्या बढ़ती जा रही है और यह खुशी की बात है। कुछ ही दिन पहले हैदराबाद वाया नागपुर के बीच फ्लाइट शुरू हुई और अब किशनगढ़ एयरपोर्ट से पूना के लिए हवाई सेवा शुरू हो गई है। यह फ्लाइट भी हैदराबाद तक जाएगी।

-।