25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किशनगढ़ में बनेगा गेट-वे ऑफ स्मार्ट सिटी

स्मार्ट सिटी योजना को आगे बढ़ा रहे अजमेर विकास प्राधिकरण ने किशनगढ़ क्षेत्र में भले ही अभी तक एक

less than 1 minute read
Google source verification

image

Mukesh Kumar Sharma

Jun 16, 2015

ajmer

ajmer

अजमेर।स्मार्ट सिटी योजना को
आगे बढ़ा रहे अजमेर विकास प्राधिकरण ने किशनगढ़ क्षेत्र में भले ही अभी तक एक धेले
का काम नहीं करवाया है। लेकिन किशनगढ़ शहर ही स्मार्ट सिटी अजमेर की अहम पहचान
बनेगा। किशनगढ़ के उद्यमियो ने प्राधिकरण को "गेट वे ऑफ स्मार्ट सिटी" किशनगढ़ में
बनाने का सुझाव दिया है।


उद्यमियो ने प्राधिकरण अफसरो से कहा कि चूंकि
राजधानी जयपुर व दिल्ली की तरफ से अजमेर में प्रवेश किशनगढ़ शहर से ही होना है और
किशनगढ़ एडीए क्षेत्र के अधीन भी है। ऎसे में स्मार्ट सिटी का प्रवेश द्वार भी
किशनगढ़ में बनाया जाना चाहिए। उद्यमियो ने अद्भुत प्रवेश द्वार बनाने के लिए सहयोग
का आश्वासन भी दिया है।


कोर कमेटी सदस्य एवं किशनगढ़ मार्बल एसोसिएशन
के अध्यक्ष सुरेश टांक का कहना है कि अजमेर विकास प्राधिकरण को स्मार्ट सिटी का
प्रवेश द्वार किशनगढ़ के आगे जयपुर की तरफ सिक्सलेन पर बनाना चाहिए।

शामिल
होंगे किशनगढ़-पुष्कर


स्मार्ट सिटी योजना के तहत एडीए एवं कोर कमेटी की
ओर से यह निर्णय निर्णय भी किया जा चुका है कि किशनगढ़ व पुष्कर को भी स्मार्ट सिटी
योजना में शामिल किया जाएगा। गत दिनों यूएस बिजनेस कौंसिल एवं फिक्की की ओर से
आयोजित स्मार्ट सिटी कॉन्क्लेव में भी दोनों शहरो को स्मार्ट सिटी मे शामिल करने का
प्रस्ताव रखा गया।

जानकारो का तर्क है कि स्मार्ट सिटी योजना में आईटी व
एजुकेशन हब बनाना भी प्रस्तावित है। इसके लिए कई कई नामी कम्पनियां बिजनेस में
निवेश करेंगी।


उन कम्पनियो के निवेश के किशनगढ़ क्षेत्र हर दृष्टि से
अनुकूल है। किशनगढ़ में योजना विस्तार, औद्योगिक विकास सहित अन्य कार्यो के लिए
अपार संभावनाएं हैं।