
kishangarh news
- ज्ञापन में भूमाफिया से मिलीभगत के लगाए आरोप,
अन्य मुकदमों में भी कार्रवाई की मांग
अजमेर. किशनगढ़ के अधिवक्ता बालकिशन सुनारिया की गिरफ्तारी के समर्थन में ग्रामीणों ने कलक्ट्रेट पहुंच कर उसे अन्य लंबित मामलों में भी गिरफ्तार कर कार्रवाई करने की मांग की। ग्रामीणों ने वकील पर कथित तौर पर भू माफिया बीआरजी समूह को फर्जी पावर ऑफ एटार्नी से फर्जी रजिस्ट्री करवाने जैसे गंभीर आरोप लगाए। वकील सुनारिया को अन्य पेंडिंग मुकदमों में भी गिरफ्तार करने की मांग का रमेश बाहेती, दिनेश बाहेती, विमला, बीजानाथ के हस्ताक्षरयुक्त जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा।पावर ऑफ एटॉर्नी से सौदे के लगाए आरोप
ज्ञापन में किशनगढ़ के थाना क्षेत्र में संपत्तियां हड़पने के दर्जनों मुकदमों में फर्जी पावर ऑफ एटॉर्नी, रजिस्ट्री, इकरारनामा आदि कराने जैसे आरोप लगाए गए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यदि वर्ष 2021 में समय पर कार्रवाई होती तो किशनगढ़ क्षेत्र में उसके बाद हुए कई आपराधिक प्रकरण नहीं होते।
ज्ञापन में शारदा देवी व अंगरागा देवी के फोटो-अंगूठे की तस्दीक बालकिशन सुनारिया ने की। बीजानाथ् के दो भाईयों के मृत होने के बावजूद उनकी तस्दीक की। वकील सुनारिया की गिरफ्तारी को ग्रामीणों ने सही बताकर अन्य मुकदमों में भी उसे गिरफ्तार कर एसओजी व सीबीआई से जांच कराने की मांग की। जिससे भूमाफिया से किसानों की जमीनें बचाई जा सकें।
----------------------------------------------------
वकीलों ने गिरफ्तारी का किया विरोध
अजमेेर. अजमेर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक सिंह रावत के नेतृत्व में वकीलों ने एडिशनल एसपी (ग्रामीण) डॉ दीपक शर्मा ज्ञापन सौंपकर किशनगढ़ के वकील बालकिशन सुनारिया को अवकाश के दिन गिरफ्तार कर दुर्व्यवहार करने वाले थानाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। बुधवार को वकीलों ने कार्य स्थगित कर विरोध जताकर थानाधिकारी भीखाराम काला पर वकील को प्रताड़ित करने की मंशा से कार्रवाई करने का आरोप लगाया। किशनगढ़ बार अध्यक्ष रूपेश शर्मा ने थानाधिकारी पर कार्रवाई नहीं करने पर आगे कार्रवाई की चेतावनी दी। ज्ञापन देने वालों में अजमेर बार एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष गगन वर्मा, किशनगढ़ बार अध्यक्ष रूपेश शर्मा, अजमेर बार संयुक्त सचिव सुमित्रा पाठक, देवेंद्र सिंह शेखावत, डॉ सुनील लारा, लव प्रताप सिंह व राजस्व बार के अनिल शर्मा आदि शामिल थे।
Published on:
30 Apr 2025 11:08 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
