21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आसमान में इठलाई रंगबिरंगी पतंगें, हुनरबाजों ने दिखाई कलाबाजी

विवेकानंद स्मारक पर हुआ राजस्थान पत्रिका का चौथा काइट फेस्टिवल – रंगबिरंगी पतंगें उड़ाकर लोगों ने दिया खुशनुमा संदेश अजमेर. अजमेर का आसमान मंगलवार को रंगबिरंगी पतंगों से इठला उठा। पतंगबाजों का उत्साह, जोश और हुनर देखकर प्रकृति भी खुशनुमा संदेश लाई। उधर ढील दे…. वो काटा….इधर घुमा….की आवाजें गूंजती रही। जनप्रतिनिधियों, अफसरों, महिलाओं-बच्चों और […]

4 min read
Google source verification

अजमेर

image

Dilip Sharma

Jan 14, 2025

kite festiwal

kite festiwal

विवेकानंद स्मारक पर हुआ राजस्थान पत्रिका का चौथा काइट फेस्टिवल -

रंगबिरंगी पतंगें उड़ाकर लोगों ने दिया खुशनुमा संदेश

अजमेर. अजमेर का आसमान मंगलवार को रंगबिरंगी पतंगों से इठला उठा। पतंगबाजों का उत्साह, जोश और हुनर देखकर प्रकृति भी खुशनुमा संदेश लाई। उधर ढील दे.... वो काटा....इधर घुमा....की आवाजें गूंजती रही। जनप्रतिनिधियों, अफसरों, महिलाओं-बच्चों और युवाओं ने पतंगें उड़ाई। रंगोली, मांडणा, पतंग सजाओ, साफा बांधो प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।विवेकानंद स्मारक पर मंगलवार को राजस्थान पत्रिका, अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन अजमेर इकाई और अजमेर विकास प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित काइट फेस्टिवल इन नजारों का साक्षी बना। युवाओं की टोलियां महिलाएं एवं स्कूल-कॉलेज की छात्राओं, बच्चों ने चली-चली रे पतंग मेरी...उड़ी-उड़ी जाए देखो पतंग.... ले फोटू ले...और अन्य गीतों पर जमकर नृत्य किया।

आसमान में लड़ाए पेचमकर संक्रांति और राखी पर हर साल पतंगें उड़ाने वाले हुनरमंदों के बीच मुकाबला हुआ। जैसे ही किसी की पतंग काटी....उनके मुंह से वो काटा...गूंजा। ढील दे..., इधर मोड़...सीधी कर...की आवाज गूंजती रही।

जनप्रतिनिधियों-अधिकारियों ने उड़ाई पतंगविधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने भी पतंग उड़ाने का शौक पूरा किया। विधायक अनिता भदेल, संभागीय आयुक्त महेशचंद्र शर्मा, अजमेर रेंज पुलिस के डीआईजी ओमप्रकाश, पीसीसी उपाध्यक्ष डॉ. राजकुमार जयपाल, पीसीसी सचिव महेंद्र सिंह रलावता, पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष विजय जैन सहित अन्य ने भी पतंग उड़ाई। संचालन दिलीप शर्मा, अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन अजमेर इकाई के जिला महामंत्री उमेश गर्ग,संयोजक नितिन जैन ने किया।

बनाई रंगोली-मांडणालोक कला संस्थान के संजय सेठी के निर्देशन में निकिता की अगुवाई में कलाकारों ने दीवारों पर खूबसूरत मांडणे और रंगोली बनाई। लोगों ने भी अपनी भागीदारी निभाई।

यह रहे आकर्षण-एमपीएस स्कूल के बच्चों ने बैंड वादन कर मधुर स्वर लहरियां बिखेरी।

-स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल माकड़वाली स्कूल के बच्चे विवेकानन्द के वेश में शामिल हुए।-सम्राट पब्लिक स्कूल एवं औंकारसिंह मेमोरियल वूमेन टीटी कॉलेज की छात्राओं ने जमकर नृत्य किया।

-सेंट्रल एकेडमी टीटी कॉलेज एवं स्कूल के छात्र-छात्राओं ने गीत एवं नृत्य किया तथा पतंगबाजी की। ।-वार्ड दो के पार्षद मनोज मामनानी के नेतृत्व में ढोल वादन हुआ।

-वूमेन्स परफेक्ट ग्रुप की महिलाएं राजपूती परिधान में पहुंची और पतंगबाजी की।हलवा पकौड़ी का उठाया लुत्फ

मकर संक्रांति पर्व पर लोगों ने हलवा, पकौड़े, गोल-गप्पे, चाट-पकौड़ी का लुत्फ उठाया। स्वामी विवेकानंद के स्टेच्यू और स्मारक पर फोटो, सेल्फी ली।.......................................................राजस्थान पत्रिका सामाजिक सरोकारों में अग्रणी-विधानसभा अध्यक्ष

मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा कि मकर संक्रांति ऋतु परिवर्तन के साथ तन-मन-धन का पर्व है। स्वामी विवेकानंद के उठो, जागो और आगे बढ़ो की सीख को जीवन में अपनाना चाहिए। पर्व भी हमें आगे बढऩे, किसी से वैर-भाव नहीं रखने और सहयोग करना सिखाते हैं। राजस्थान पत्रिका सदैव सामाजिक सरोकारों में अग्रणीय रहा है। पतंगबाजी प्रकृति और परम्परा को एक दूसरे से जोडऩे का माध्यम भी है। देश, राज्य और शहर को विकसित, संस्कृति और परम्पराओं को आगे बढ़ाने में सबको सहयोग देना चाहिए।पर्व परम्परा के प्रतीक -भदेल

विधायक अनिता भदेल ने कहा कि त्योहार-पर्व और परम्पराएं प्रकृति से जोड़ती हैं। मकर संक्रांति पर सूरज उत्तरायण होकर हमें आगे बढऩे का संदेश देता है। पत्रिका ने काइट फेस्टिवल की सौगात दी है। निश्चित तौर पर यह अंतर्राष्ट्रीय पहचान बनेगा।अयोध्या बने तीर्थराज-चौधरी

डेयरी अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी ने कहा कि तीर्थराज पुष्कर को अयोध्या और दरगाह को मक्का-मदीना की तरह विकसित करना चाहिए। इससे अजमेर-पुष्कर विश्व में अग्रणीय होंगे।पतंग उत्सव शहर को शानदार सौगात- डीसी शर्मा

संभागीय आयुक्त महेशचंद्र शर्मा ने कहा कि पतंगोत्सव निश्चित तौर पर शहर के लिए सौगात है। पर्व हमें एक दूसरे से जोडऩे का माध्यम हैं। हमें अजमेर संभाग, राज्य और देश को स्वच्छ और सुंदर बनाने में योगदान देना चाहिए।विविधता में एकता का संदेश-डीआईजी

अजमेर रेंज के डीआईजी ओमप्रकाश ने कहा कि पोंगल, मकर संक्रांति सहित कई पर्व हमारी विविधता में एकता का माध्यम हैं। मैंंने पूर्व में पत्रिका के दड़ा खेल में हिस्सा लिया था। सामाजिक सरोकार हमें जीवन में सीख देते हैं।सामाजिक समन्वय का माध्यम-डिप्टी मेयर

नगर निगम के डिप्टी मेयर नीरज जैन ने कहा कि वह काइट फेस्टिवल की शुरुआत से जुड़े हुए हैं। इसमें पत्रिका संग अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन की भागीदारी सामाजिक समन्वय का परिचायक है।पतंगोत्सव बन रहा पहचान-विजय जैन

शहर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष विजय जैन ने कहा कि युवाओं, महिलाओं-बालिकाओं के लिए परम्पराओं को बनाए रखने के लिए पत्रिका साधुवाद का पात्र है। जयपुर, अहमदाबाद की तरह अजमेर भी पतंगोत्सव में पहचान बना रहा है।इससे पूर्व स्वागत उद्भोधन देते हुए पत्रिका के सम्पादकीय प्रभारी चंद्रप्रकाश जोशी ने कहा कि राजस्थान पत्रिका सामाजिक सरोकारों और परम्पराओं के संरक्षण में सदैव अग्रणीय रहा है। मार्केटिंग जोनल हैड बजरंग सिंह राठौड़ व इंचार्ज संदीप खंडेलवाल, सर्कुलेशन इंचार्ज विनोद ने अतिथियों का स्वागत किया।

इनका रहा सहयोग, दिया स्मृति चिह्नअंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन अजमेर इकाई के संरक्षक डॉ. विष्णु चौधरी, जिलाध्यक्ष रमेश तापडिय़ा, महामंत्री उमेश गर्ग, संयोजक नितिन जैन, हिमांशु गर्ग, कमल खंडेलवाल, प्रदीप बंसल, पार्षद रूबी जैन, डॉ.विष्णु गर्ग, पुष्पेंद्र पहाडि़या , सुबोध जैन, हरीश गर्ग और अन्य का विशेष सहयोग रहा एवं अजमेर विकास प्राधिकरण के एक्सईएन राजेन्द्र कुड़ी, विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने स्मृति चिन्ह प्रदान किया। देहली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल चाचियावास ने मोमेन्टो, स्मृति चिह्न में सहयोग किया। रोहित यादव ने विधानसभाध्यक्ष के चित्र की पंतंगों का अनावरण व वितरण करवाया।

यह रहे मौजूदमहर्षि दयानंद सरस्वती यूनिवर्सिटी की रजिस्ट्रार प्रिया भार्गव, प्रो. सुभाष चंद्र, इंजीनियरिंग कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ. उमाशंकर मोदानी, सीएमएचओ डॉ. ज्योत्सना रंगा, डिप्टी सीएमएचओ डॉ. रामस्वरूप किराडि़या, सहायक निदेशक जनसम्पर्क भानु प्रताप गुर्जर, कांग्रेस देहात उपाध्यक्ष सौरभ बजाड़, डॉ. लक्ष्मण हरचंदानी, डॉ. लाल थदानी. सर्व धर्म मैत्री संघ से प्रकाश जैन, हेमंत जौधा, पीपीसी सचिव सुनील लारा, सागर मीणा, अंकित गारू, दीपक सिंह राठौड़ सहित अजमेर समाचार पत्र वितरक यूनियन के अध्यक्ष अश्विनी वाजपेयी, संजू आदि मौजूद रहे।

इन जनप्रतिनिधियों ने भी उड़ाई पतंगपार्षद बनवारी लाल शर्मा, मनोज मामनानी, गजेन्द्र सिंह रलावता, नरेन्द्र तुनवाल, श्रवण कुमार, रणजीत सिंह, रजनीश चौहान, हितेश्वरी जैन, रूबी जैन।