7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजमेर में बनने वाली एलिवेटेड रोड के बारे में यह बातें नहीं जानते होंगे आप

-1 लाख वाहन गुजरते हैं स्टेशन रोड से रोज - 50 प्रतिशत चढ़ेंगे एलिवेटेड रोड पर

2 min read
Google source verification
Know about the elevated road in Ajmer

अजमेर में बनने वाली एलिवेटेड रोड के बारे में यह बातें नहीं जानते होंगे आप

अजमेर. शहर में यातायात के लिहाज से रीढ़ की हड्डी माने जाने वाले स्टेशन रोड पर जाम की समस्या से छुटकारा पाने के लिए फिलहाल एक साल का इंतजार करना पड़ेगा। लेकिन प्रशासनिक अनुमान है कि एलिवेटेड रोड बनने के बाद स्टेशन रोड से गुजरने वाले लोगों में से 50 प्रतिशत एलिवेटेड रोड का इस्तेमाल करेंगे। इससे इस रोड पर आने वाली यातायात की समस्या खत्म हो जाएगी। एक अनुमान के अनुसार स्टेशन रोड से रोजाना औसतन 1 लाख लोगों की आवाजाही होती है।

यूं समझें एलिवेटेड रोड को

रेलवे स्टेशन, मदार गेट, दरगाह व आसपास के बाजारों में जाने के लिए पूर्व की भांति पृथ्वीराज मार्ग का ही प्रयोग करना होगा। जो लोग इन स्थानों पर नहीं जाना चाहते और सीधे महावीर सर्किल से मार्टिण्डल ब्रिज और मार्टिण्डल ब्रिज से आगरा गेट, वैशाली नगर, बस स्टैंड आदि स्थानों की तरफ जाना चाहते हैं, वे एलिवेटेड रोड का प्रयोग करेंगे। कचहरी रोड की तरफ जाने के लिए पहले की भांति स्टेशन रोड पर चलना होगा। रेलवे स्टेशन से बाहर निकलने के लिए अंडरपास भी प्रस्तावित है। यहां पहले से मौजूद फुट ओवर ब्रिज हटा दिया जाएगा।

READ MORE : success story...IAS अधिकारी से जानिए हिंदी मीडियम में कैसे बने UPSC टॉपर

4 लेन -मार्टिण्डल ब्रिज से गांधी भवन तक और गांधी भवन से आगरा गेट तक।
2 लेन - आरपीएससी के पुराने भवन से गांधी भवन तक और आगरा गेट से महावीर सर्किल तक।

-------

कुल लम्बाई - 2945 मीटर (2.7 किलोमीटर)
कुल लागत - 252 करोड़ रुपए स्वीकृतकार्य पूरा होगा - मई 2020 में

-------------------------------

पुरानी आरपीएससी से चढ़ाव - 110 मीटर

कचहरी रोड से गांधी भवन तक ब्रिज - 1030 मीटर
गांधी भवन से मार्टिण्डल ब्रिज तक

-------------------------------------------------
महावीर सर्किल पर चढ़ाव - 140 मीटर

आगरा गेट से गांधी भवन तक - 320 मीटर
आगरा गेट से मार्टिण्डल ब्रिज तक - 1140 मीटर

मार्टिण्डल ब्रिज पर उतार - 105 मीटर
आगरा गेट पर उतार - 100 मीटर

READ MORE : अजमेर दरगाह में सोलर प्लांट बना कबाड़

जयपुर, कोटा के बाद अजमेर को मिली सौगात

राजधानी जयपुर और कोटा शहर के बाद अजमेर को ही एलिवेटेड रोड की सौगात मिली है। माना जा रहा है कि धार्मिक नगरी होने के साथ अजमेर राजस्थान का हृदय स्थल है। यहां से कई शहरों की कनेक्टिविटी है। ऐसे में अजमेर राज्य का तीसरा ऐसा शहर बन जाएगा जहां एलिवेटेड रोड होगा।