scriptTrain Schedule Change : ट्रेन यात्रा टिकट बुक करने से पहले जान लें नया टाइम टेबल | Know the new time table before booking a train journey ticket | Patrika News
अजमेर

Train Schedule Change : ट्रेन यात्रा टिकट बुक करने से पहले जान लें नया टाइम टेबल

-एक महीने तक रहेगा रेल यातायात बाधित-भीमाना-मावल रेलखण्ड पर दोहरीकरण के लिए नॉन इंटरलॉकिंग कार्य

अजमेरJan 06, 2020 / 11:55 pm

Kanaram Mundiyar

jaipur

train schedule

अजमेर.
अगर आप ट्रेन यात्रा का टिकट बुक करने जा रहे हैं तो पहले ट्रेनों के नए शिड्यूल के बारे में जान लें। क्योंकि अजमेर मंडल से जुड़ी कई ट्रेनों का नया शिड्यूल (train schedule change ) तैयार किया गया है। कई ट्रेनें रद्द कर दी गई है तो कई ट्रेनों का नया टाइम टेबल जारी किया गया है। अजमेर मण्डल के अजमेर पालनपुर खंड पर भीमाना-मावल स्टेशनों के बीच दोहरीकरण का कार्य किया जा रहा है। इस कार्य के लिए नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य 10 जनवरी 2020 से 6 फरवरी तक किया जाएगा। इस कार्य के लिये ब्लॉक लिया जा रहा है। इसके कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। उल्लेखनीय है कि यह इंटरलॉकिंग कार्य के लिए दिसम्बर माह के अंतिम सप्ताह से ब्लॉक लिया गया था, जिसे स्थगित कर अब पुन: ब्लॉक लिया जा रहा है।
रेल सेवाएं रहेगी रद्द-
19403 अहमदाबाद-सुल्तानपुर 21 जनवरी

19404 सुल्तानपुर-अहमदाबाद 22 जनवरी
19411 अहमदाबाद-अजमेर 19 से 25 जनवरी

19412 अजमेर-अहमदाबाद 20 से 26 जनवरी

12547 आगरा कैन्ट-अहमदाबाद 23 जनवरी
12548 अहमदाबाद-आगरा कैन्ट 23 जनवरी
22547 ग्वालियर-अहमदाबाद 22 जनवरी

22548 अहमदाबाद-ग्वालियर 24 जनवरी
19263 पोरबंदर-दिल्ली सराय रोहिल्ला 18 व 21 जनवरी

19264 दिल्ली सराय रोहिल्ला- पोरबंदर 20 व 23 जनवरी

19415 अहमदाबाद- वैष्णोदेवी कटरा 19 जनवरी
19416 वैष्णोदेवी कटरा-अहमदाबाद 21 जनवरी
19565 ओखा-देहरादून 17 जनवरी
19566 देहरादून-ओखा 19 जनवरी

19579 राजकोट-दिल्ली सराय 23 जनवरी

19580 दिल्ली सराय – राजकोट 24 जनवरी
22949 बान्द्रा टर्मिनस-दिल्ली सराय 22 जनवरी

22950 दिल्ली सराय-बान्द्रा टर्मिनस 23 जनवरी


आंशिक रद्द रहेगी ट्रेन-
54805 अहमदाबाद-जयपुर अहमदाबाद- फ ालना 10 से 26 जनवरी तक
54806 जयपुर-अहमदाबाद फ ालना-अहमदाबाद 10 से 26 जनवरी

19031 अहमदाबाद हरिद्वार अहमदाबाद जयपुर 23 व 24 जनवरी

19032 हरिद्वार अहमदाबाद जयपुर अहमदाबाद 22 व 23 जनवरी
14321 बरेली-भुज अजमेर भुज 18 से 24 जनवरी तक
14312 भुज बरेली भुज अजमेर 19 से 25 जनवरी तक


यह देरी से चलेगी ट्रेन-

19404 सुल्तानपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस 15 जनवरी को 56 मिनट रेगुलेट रहेगी।
परिवर्तित रेलसेवाएं

12215 दिल्ली सराय-बान्द्रा टर्मिनस अजमेर-चित्तौडगढ-वड़ोदरा 23 जनवरी
12216 बान्द्रा टर्मिनस-दिल्ली सराय वड़ोदरा-चित्तौडगढ- अजमेर 24 जनवरी

16209 अजमेर-मैसूर अजमेर-चित्तौडगढ- वड़ोदरा 24 जनवरी

16210 मैसूर-अजमेर वड़ोदरा-चित्तौडगढ-अजमेर 21 जनवरी
18422 अजमेर-पुरी अजमेर-चित्तौडगढ-वड़ोदरा 24 जनवरी

19707 बान्द्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर वड़ोदरा-चित्तौडगढ-अजमेर17 से 23 जनवरी
19708 श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस अजमेर-चित्तौडगढ-वड़ोदरा 17 से 23 जनवरी
22451 बान्द्रा टर्मिनस-चंडीगढ वड़ोदरा-चित्तौडगढ-अजमेर 23 जनवरी

19269 पोरबंदर मुजफ्फरपुर अहमदाबाद रतलाम चित्तोड 23 व 24 जनवरी
19269 पोरबंदर मुजफ्फरपुर चित्तोड़ रतलाम अहमदाबाद 19 व 20 जनवरी

19407 अहमदाबाद-वाराणसी अहमदाबाद रतलाम कोटा 23 जनवरी
19409 अहमदाबाद गोरखपुर अहमदाबाद रतलाम कोटा 23 व 24 जनवरी
री-शेड्यूल रेलसेवा
19565 ओखा देहरादून एक्सप्रेस 24 जनवरी को ओखा से निर्धारित समय से 1 घंटे देरी से रवाना होगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो