13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Knowledge: बहुत खास है आनासागर, यूं पाली और जोधपुर जाता है पानी

आनासागर झील में बांडी नदी का बरसाती पानी आता है। यह झील ओवरफ्लो होती है तो चैनल गेट खोले जाते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
anasagar lake overflow

anasagar lake overflow

अजमेर. आनासागर झील के लबालब होने पर सिंचाई विभाग ने प्रशासनिक अनुमति से दो गेट खोल दिए। इससे पानी की निकासी शुरू हो गई है। यहां से पानी खानपुरा, पीसांगन, गोविंदगढ़ होता है पाली और जोधपुर तक जाता है।

जिला प्रशासन के निर्देश पर सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता आनंद त्रिपाठी मौके पर पहुंचे। विभागीय टीम ने दोपहर 1.15 बजे गेट नंबर 2 और 3 को छह-छह इंच खोला। गेट खुलते ही पानी की निकासी शुरू हो गई। झील की भराव क्षमता 13 फीट 8 इंच है। प्रशासन जलस्तर के 12 फीट 8 इंच पहुंचने तक गेट खुले रखेगा।

यूं पहुंचता जोधपुर तक पानी
आनासागर झील में बांडी नदी का बरसाती पानी आता है। यह झील ओवरफ्लो होती है तो चैनल गेट खोले जाते हैं। इन गेट से पानी जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज स्थित नाले, तोपदड़ा, आदर्शनगर होता है खानपुरा तालाब पहुंचता है। यहां से पानी भांवता, पीसांगन, गोविंदगढ़ होकर नागौर जिले में प्रवेश करता है। नागौर से यह पानी पाली जिला होता हुआ जोधपुर जिले में पहुंचता है। वहां लूणी नदी में इसकी धारा मिलती है।

इन तालाबों में नहीं पानी
ऊंटडा, बीर, फूल सागर कायड़, रूपनगढ़, फूलसागर जालिया, राजियवास, मुंडोती, लसाडिय़ा, नारारायसागर खारी, कोडिय़ा सागर, सुखसागर,भगवंतिया सागर, जोड़ला, नया सागर मोठी,गोविंद सागर, बिशनगसागर, विजयसागर और अन्य