
पुष्कर के ब्रह्मा मंदिर में धनतेरस पर खुले कुबेर भगवान मंदिर के कपाट
पुष्कर. पुष्कर के ब्रह्मा मंदिर(brahma temple) में आज धनतेरस (dhanteras)को कुबेर का दिन होने के कारण कुबेर भगवान के मंदिर के कपाट खोले गए व विशेष पूजा अर्चना की गई। यह कपाट वर्ष में केवल एक बार धनतेरस को ही खोले जाते हैं। वैसे तो कुबेर भगवान की पूजा मंदिर में आने वाले श्रद्धालु रोजाना करते हैं लेकिन इन भगवान के कपाट केवल धनतेरस को ही खुलते हैं। पुष्कर के ब्रह्मा मंदिर के प्रवेश द्वार के दाहिने तरफ कुबेर भगवान का मंदिर है जहां पर भगवान कुबेर विराजमान हैं। धार्मिक मान्यता के अनुसार भगवान कुबेर की पूजा करने से लक्ष्मी का भंडार भरा रहता है। यही कारण है कि भगवान कुबेर की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है।
Read More : पुष्कर मेले में रहेगी सांस्कृतिक कार्यक्रम की धूम ...
ब्रह्मा मंदिर के चौक में स्थित भगवान कुबेर के मंदिर के आज प्रात: कपाट खोले गए स्नान कराया गया। विशेष पूजा अर्चना करने के बाद मंत्रोचार के साथ आरती की गई तथा कुबेर पूजा की परंपरा का निर्वहन किया गया। सुरक्षा की दृष्टि से कुबेर भगवान के मंदिर के कपाट पूजा अर्चना के बाद बंद कर दिए गए । हालांकि कपाट पर जाली लगी हुई है श्रद्धालु आराम से दर्शन कर सकते हैं।
Updated on:
25 Oct 2019 07:44 pm
Published on:
25 Oct 2019 01:12 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
