ब्यावर . फतेहपुरिया बगीची में श्रीमद भागवत कथा के दौरान कृष्ण रूकमणी विवाह प्रसंग में श्रद्धालु झूम उठे। इस दौरान सजाई गई जीवंत झांकी ने मन मोह लिया। व्यासपीठ पर विराजित राधारमण मन्दिर वृंदावन के सेवायतन गोस्वामी नृसिंह देव ने कहा कि प्रभु की कृपा प्राप्त कर अनवरत साधना में लीन रहना ही मानव मात्र की चरम परिणति है। उन्होनें कहा कि पूर्ण राग की उपासिका रूकमणी है। इस दौरान सुदामा चरित्र प्रसंग का वर्णन भी किया गया। शिवरतन लढ़ा ने बताया कि इस दौरान निरंजन कुमार, बी.सी.कर्नावट, पूर्णिमा व्यास, दिनेश रायपुरिया, राधेश्याम बालोतरिया, नेमीचन्द सर्राफ, एल.एन.बल्दुआ, मुकुट गोयल, मुरलीमनोहर अग्रवाल, आर.सी.सिंघवी आदि मौजूद रहे।