
मृतका के मोबाइल की सीडीआर से लगाया जा रहा कातिल का सुराग
अजमेर. तोपदड़ा की सुभाष कॉलोनी में बंद मकान में मृत मिली महिला की मर्डर मिस्ट्री में क्लॉक टावर थाना पुलिस के हाथ दूसरे दिन भी खाली रहे। पुलिस की साइबर सेल मृतका के मोबाइल फोन की सीडीआर खंगालने में जुटी है। वहीं जिला स्पेशल टीम सुभाष कॉलोनी के आसपास सुराग लगाने में जुटी है।
बुधवार को जिला स्पेशल टीम ने तोपदड़ा क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरे और उनकी फुटेज को खंगालने के साथ ही मृतका ललिता कंवर के सम्पर्क में आने वाले लोगों से पड़ताल की। दूसरी तरफ पुलिस मृतका ललिता कंवर के मोबाइल नम्बर की सीडीआर खंगाल रही है। पुलिस के सामने बड़ी संख्या में मोबाइल फोन नम्बर सामने आए हैँ। प्रकरण में वृत्ताधिकारी अजमेर(दक्षिण) सुनील सिहाग मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
गम्भीर संक्रामक रोग !
पुलिस की प्रारंभिक पड़ताल और मृतका के मेडिकल रिपोर्ट में गम्भीर संक्रामक रोग की बात सामने आई है। किसी संदिग्ध की आवाजाही के सुराग मिले हैं। पुलिस मामले की गहनता से पड़ताल में जटी हुई है।
बंद मिला सीसीटीवी
पुलिस को मृतका के सामने वाले मकान के सीसीटीवी कैमरा से उम्मीद थी। लेकिन पता चला कि मकान मालिक रात में बिजली बंद करके जाता है। इससे सीसीटीवी कैमरे भी बंद हो जाते हैं।
किरायेदार से पूछताछ
पुलिस को ललिता कंवर के मकान में रहने वाले किरायदारों से पड़ताल में कोई खास कामयाबी नहीं मिली। गौरतलब है कि ललिता कंवर के मकान में 4-5 किरायदार रहते हैं। जो शहर के होटल और रेस्टोरेंट में काम कर गुजर बसर कर रहे हैं। हालांकि पुलिस ने उन्हें फिलहाल पूछताछ के लिए हिरासत में ले रखा है।
Published on:
25 May 2023 01:40 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
