
Land of not found for health workers, shelter project Stuck for years
अजमेर.
शायद सरकार को अपनी जमीन की परवाह नहीं है। कायड़ रोड पर 20 बीघा जमीन किस कॉलेज की है, इसको लेकर स्थिति साफ नहीं है। जमीन दस साल पहले राजकीय कन्या महाविद्यालय और बाद में कॉमर्स कॉलेज के नाम से आवंटित हुई। दोनों ही कॉलेज यहां नहीं बने अब अतिक्रमियों की जमीन पर निगाहें लगी हुई हैं।
वर्ष 2007-08 में सरकार ने महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय स्थित चौराहे पर 32 बीघा जमीन राजकीय कन्या महाविद्यालय को आवंटित की। छात्राओं की आवाजाही में परेशानी को देखते हुए महाविद्यालय ने वहां भवन बनाने से इन्कार कर दिया। बाद में सरकार ने इसमें से 12 बीघा जमीन लॉ कॉलेज को आवंटित कर दी। इसमें लॉ कॉलेज भवन बना हुआ है। कॉलेज से सटी 20 बीघा जमीन का कोई धणी-धोरी नहीं है।
कहां है कॉमर्स कॉलेज?
20 बीघा जमीन किस कॉलेज के नाम है, इसका कोई अता-पता नहीं है। एसपीसी जीसीए में चलने वाला राजकीय कन्या महाविद्यालय वर्ष 2012-13 में सावित्री कन्या महाविद्यालय में शिफ्ट हो गया। बाद में यह जमीन कॉमर्स महाविद्यालय के नाम से आवंटित की गई। मजेदार बात यह है, कि कॉमर्स कॉलेज नाम के संस्थान का अजमेर में कोई अस्तित्व ही नहीं है।
अतिक्रमियों ने गढ़ाई नजरें
बेशकीमती जमीन पर अतिक्रमियों ने नजरें गढ़ा ली हैं। इसके आसपास चाय की थडिय़ां लग चुकी हैं। कई लोग झुग्गी-झौंपड़ी बनाकर निवास करने लगे हैं। 20 बीघा जमीन पर ना कोई तारबंदी है, ना चारदीवारी बनाई गई है। यही हाल लॉ कॉलेज की 12 बीघा जमीन का है। कॉलेज भवन को शिफ्ट हुए तीन साल हो चुके हैं। इसकी जमीन पर भी चारदीवारी और तारबंदी नहीं की गई है।
विश्वविद्यालय के जमीन पर अतिक्रमण
महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय को राज्य सरकार ने 750 बीघा जमीन आवंटित की थी। पूर्व यहां चारदीवारी नहीं होने से कई हिस्सों पर लोगों ने अतिक्रमण कर लिए। विश्वविद्यालय के हिस्से वाली जमीन से रेलवे ने अजमेर-पुष्कर रेल लाइन निकाली। विश्वविद्यालय को ना मुआवजा मिला ना जमीन के बदले जमीन मिली।
पहले 32 बीघा जमीन कन्या महाविद्यालय के नाम आवंटित होने की जानकारी थी। बाद में 12 बीघा जमीन लॉ कॉलेज को सौंपी गई। अब 20 बीघा जमीन कॉंमर्स या कन्या महाविद्यालय के नाम है या नहीं इसकी जानकारी प्रशासन ही दे सकता है।
डॉ. डी. के. सिंह कार्यवाहक प्राचार्य लॉ कॉलेज
Published on:
04 Apr 2019 07:14 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
