
इसलिए अकीदतमंद में कलावा लूटने की मचती है होड़...वजह जान रह जाएंगे हैरान
अजमेर. तारागढ़ पर हजरत मीरां साहब के उर्स (Hazrat Miran Saheb's Urs) में हजारों जायरीन उमड़े हैं। उर्स का शनिवार दोपहर कुल की रस्म के साथ समापन होगा। इस दौरान अकीदतमंद मजार शरीफ पर बांधा गया सवा मन कलावा लूटेंगे। कुल की रस्म दोपहर सवा एक बजे होगी।
तारागढ़ पर शुक्रवार रात उर्स की दूसरी महफिल दरगाह कमेटी अध्यक्ष मोहसिन अली सुल्तानी ने, हाजी यूनुस और सैयद शाकिर हुसैन की सदारत में हुई। इंतजामिया कमेटी के सचिव सैयद सगीर अहमद ने बताया कि शनिवार सुबह पंचायत खुद्दाम सैयदजादगान की ओर से मजार शरीफ गिलाफ पेश किया जाएगा। चादर का जुलूस कव्वालियों के साथ हताई चौक से रवाना होगा। सुबह 11 बजे दरगाह में कुल की महफिल होगी। इसमें शाही कव्वाल रंग और बधावा पेश करेंगे। दोपहर 1.15 बजे कुल की रस्म के साथ उर्स सम्पन्न होगा।
Published on:
14 Mar 2020 11:36 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
