20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इसलिए अकीदतमंद में कलावा लूटने की मचती है होड़…वजह जान रह जाएंगे हैरान

तारागढ़ उर्स में उमड़े जायरीन अकीदतमंद आज लूटेंगे कलावा

less than 1 minute read
Google source verification

अजमेर

image

Preeti Bhatt

Mar 14, 2020

इसलिए अकीदतमंद में कलावा लूटने की  मचती है होड़...वजह जान रह जाएंगे हैरान

इसलिए अकीदतमंद में कलावा लूटने की मचती है होड़...वजह जान रह जाएंगे हैरान

अजमेर. तारागढ़ पर हजरत मीरां साहब के उर्स (Hazrat Miran Saheb's Urs) में हजारों जायरीन उमड़े हैं। उर्स का शनिवार दोपहर कुल की रस्म के साथ समापन होगा। इस दौरान अकीदतमंद मजार शरीफ पर बांधा गया सवा मन कलावा लूटेंगे। कुल की रस्म दोपहर सवा एक बजे होगी।

तारागढ़ पर शुक्रवार रात उर्स की दूसरी महफिल दरगाह कमेटी अध्यक्ष मोहसिन अली सुल्तानी ने, हाजी यूनुस और सैयद शाकिर हुसैन की सदारत में हुई। इंतजामिया कमेटी के सचिव सैयद सगीर अहमद ने बताया कि शनिवार सुबह पंचायत खुद्दाम सैयदजादगान की ओर से मजार शरीफ गिलाफ पेश किया जाएगा। चादर का जुलूस कव्वालियों के साथ हताई चौक से रवाना होगा। सुबह 11 बजे दरगाह में कुल की महफिल होगी। इसमें शाही कव्वाल रंग और बधावा पेश करेंगे। दोपहर 1.15 बजे कुल की रस्म के साथ उर्स सम्पन्न होगा।