
@सर्दी.. चाय हो जाए .....

अजमेर. साल के अंतिम दिन मंगलवार सुबह पूरा शहर कोहरे के आगोश में रहा । सुबह जमीन पर जबरदस्त ओस, बर्फ की चादर दिखी। बर्फीली हवा ने हाड़ कंपकंपाए रखे। कड़ाके की ठंड में लोगों को चाय ही एकमात्र सहारा दिखा। जगह - जगह लोग कंपकंपाते हाथों में चाय लिए नजर आए । चाय की थड़ी तथा अन्य स्थानों पर भी पर लोग अलाव जलाकर चाय की चुस्की लेकर ठंड से बचते रहे।




