
law college ajmer
अजमेर. कॉलेज शिक्षा निदेशालयल ने एलएलबी प्रथम वर्ष (LLB FIRT YEAR) के फॉर्म भरने की तिथि 16 दिसंबर तक बढ़ाई है। प्राचार्य डॉ. विभा शर्मा ने बताया कि सत्र 2021-22 में प्रथम वर्ष में 240 सीट हैं। इसमें बीए, बीएससी और बी.कॉम उत्तीर्ण (यूजी आधारित) विद्यार्थी प्रवेश के लिए फॉर्म जमा करा सकते हैं। कॉलेज ने महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय के पीजी कक्षाओं के परिणाम जारी नहीं होने स्नातकोत्तर स्तर पर अस्थाई प्रवेश प्रक्रिया आगामी आदेश तक स्थगित की है।
यूजी प्रवेश की आगामी तिथियां
अस्थाई प्रवेश वरीयता सूची-18 दिसंबर
सूची पर आपत्ति-18 दिसंबर (सुबह 10 से दोपहर 2 बजे)
प्रथम वरीयता सूची-18 दिसंबर
अस्थाई प्रवेश शुल्क-20 से 22 दिसंबर
रिक्त स्थान पर प्रतीक्षा सूची से अस्थाई प्रवेश-23 दिसंबर
समय पर भरें परीक्षा फार्म तो बढ़े आय
अजमेर. साल 2021 का अंतिम महीना 18 दिन बीतने वाला है। महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय (MDSU) के सालाना परीक्षा फार्म का कहीं अता-पता नहीं है। दिसंबर-जनवरी तक सीबीएसई और राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड फार्म भरवा लेते हैं। लेकिन विश्वविद्यालय समय पर फार्म भरवाकर आय नहीं बढ़ाना चाहता है।
यूं तय होती है प्रक्रिया
-सूचना जारी कर तकनीकी फर्म से लेते हैं टेंडर
-निर्धारित तिथि पर खोला जाता है टेंडर
-बाद कम रेट और साफ छवि वाली फर्म को कार्यादेश
पिछले सत्र में जबरदस्त विलंब
सत्र 2020-21 के परीक्षा फार्म भरवाने में विवि जबरदस्त लेट हुआ। तकनीकी फर्मके राजभवन से प्रक्रिया रुकवाने और राजस्थान हाईकोर्ट में वाद दायर करने से मामला उलझ गया। 2 जुलाई 2021 को हाईकोर्ट के स्टे खारिज करने के बाद विश्वविद्यालय ने परीक्षा फॉर्म भरवाए। इसके चलते परीक्षाएं भी सितंबर-अक्टूबर तक कराई गई।
Published on:
14 Dec 2021 04:26 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
Rajasthan: राजस्थान के शिक्षा विभाग में बड़ा बदलाव, एक झटके में खत्म कर दिए 943 पद, जानें पूरा मामला

Ajmer News: अवैध एंट्री वसूली मामला, नसीराबाद बीजेपी मंडल अध्यक्ष निलंबित, ACB रिमांड पर पूछताछ जारी

