मदनगंज-किशनगढ़ (अजमेर). राजस्थान में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट की मांग को लेकर एवं जोधपुर के वकील की हत्या के विरोध में बार एसोसिएशन किशनगढ़ के वकीलों का विरोध प्रदर्शन गुरुवार को आठवें दिन भी जारी रहा। प्रवक्ता एडवोकेट शरद पारीक ने बताया कि राज्य में वकीलों पर हो रहे निरंतर आपराधिक हमले एवं जोधपुर में वकील जुगराज सिंह चौहान की सरेआम हत्या के विरोध में एवं राज्य में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट की मांग को लेकर किशनगढ़ के वकील कार्य का बहिष्कार कर हड़ताल पर रहे। बार एसोसिएशन किशनगढ़ के अध्यक्ष प्रतीक मेहता के नेतृत्व में वकीलों ने वाहन रैली निकालकर एसडीएम का सांकेतिक घेराव किया। इसके बाद एसडीएम को राज्य सरकार के नाम का ज्ञापन सौंपकर मृतक वकील जुगराज सिंह चौहान को उचित मुआवजा देने तथा वकीलों की सुरक्षा के लिए एडवोकेट प्रोटेक्शन राज्य में लागू करने की मांग की।
मीडिया प्रभारी प्रमोद शर्मा ने बताया की राज्यव्यापी आंदोलन के तहत वकीलों ने न्यायालय परिसर से वाहन रैली निकाली, वाहन रैली न्यायालय परिसर से अंबेडकर सर्किल होते हुए सिटी रोड से मुख्य चौराहे पर पहुंची। जहां वकीलों ने नारेबाजी कर विरोध जताया। रैली मुख्य चौराहे से एसडीएम कार्यालय पहुंची जहां वकीलों ने प्रदर्शन किया। सभा को अध्यक्ष प्रतीक मेहता, हीरालाल चौधरी, रविकांत शर्मा, शिव धाबाई, रतन लाल चौधरी, विश्राम चौधरी ने संबोधित किया। वकीलों ने एसडीएम का सांकेतिक घेराव कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। विरोध प्रदर्शन में पदमराज सैनी, मदनलाल जांगिड़, मनोज टेलर शिव धाबाई, हीरालाल चौधरी पंकज बोहरा, देवकरण नवीन बैरवा, उमराव चौधरी, राजेंद्र आचार्य, सुरेश गोडेश्वर, महेंद्र चौधरी, तेजेंद्र सिंह सहित कई वकील शामिल रहे।
पूर्व बार सचिव ने खून से लिखा पत्र
बार एसोसिएशन किशनगढ़ के पूर्व सचिव पं. रूपेश शर्मा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम खून से लिखा पत्र लिखकर उपखंड अधिकारी को सौंपा। इसमें एडवोकेट प्रोटक्शन एक्ट लागू करने की मांग की है।