21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विधायक नहीं करवा सके निर्दलीय प्रत्याशी की नामवापसी

भाजपा ने ऐनवक्त पर निर्दलीय को पार्टी ज्वाइन करवा प्रत्याशी बनायावार्ड 24 में रोचक हुआ मुकाबला जिला परिषद सदस्य चुनाव

2 min read
Google source verification
Political stir over Panchayat elections intensifies in bhilwara

Political stir over Panchayat elections intensifies in bhilwara

अजमेर. जिला परिषद zila parishad सदस्य चुनाव के नाम वापसी के अंतिम दिन बुधवार कलक्ट्रेट में नाटकीय घटनाक्रम चला। हुआ यूं कि किशनगढ़ विधायक Legislators सुरेश टांक suresh tank जिला परिषद वार्ड-24 के कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में दो निर्दलीय उम्मीदवारों independent candidates दौलत सिंह तथा ज्योति को लेकर नामवापसी के लिए कलक्ट्रेट पहुंचे लेकिन भाजपा ने एनवक्त पर एंट्रीकर कांग्रेस की चाल नाकामयाब कर दी। निर्दलियों के नाम वापस लेने से काग्रेस प्रत्याशी का निर्वाचन निविर्रोध होना तय था। क्योंकि वार्ड 24 से भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी हनुमान भादू का नामांकन मंगलवार को काग्रेंस की शिकायत के बाद खारिज हो गया था। इसलिए कांग्रेस चाहती थी इस वार्ड से उनके प्रत्याशी का निर्वाचन निविरोध हो जाए। इसलिए इस वार्ड के शेष दोनों निर्दलियों से कांग्रेस ने सम्पर्क साधा और नामवापसी के लिए उन्हें कलक्ट्रेट लेकर पहुंचे थे। निर्दलीय प्रत्याशी इसके लिए सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी कैलाश शर्मा के कक्ष में भी प्रवेश कर गए लेकिन काग्रेंस की चाल कामयाब होती इससे पहले ही ऐनवक्त पर भाजपा समर्थित लोग निर्दलीय प्रत्याशी हनुमान को सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी कैलाश शर्मा के कक्ष से बाहर ले गए और बाद में उन्हें वाहन में बठा लिया तथा कलक्ट्रेट से बाहर लेकर चले गए।

भाजपा आई मुकाबले में

अब वार्ड-24 में कांग्रेस के साथ ही दो भाजपा समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी भी चुनाव मैदान में हैं। भाजपा ने कांग्रेस को चुनावी दाव में पछाड़ते हुए मुकाबले को निर्विरोध नहीं होने दिया और प्रत्याशी खड़ा करवा मुकाबले को रोचक बना दिया। टाक ने कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में निर्दलीय ज्योति का नामांकन निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में वापस करवाया। वहीं भाजपा ने दौलत सिंह को भाजपा की सदस्या ग्रहण करवाते हुए उन्हे प्रत्याशी घोषित करवा दिया।
निर्दलीय प्रत्याशी के अपहरण की फैली आफवाह

दोपहर करीब 2 बजे सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय व कलक्ट्रेट परिसर मे अचानक अफरा-तफरी का माहौल नजर आया। इस दौरान प्रत्याशी के अपहरण की अफवाह भी फैल गई। हालांकि किसी भी पक्ष ने पुलिस को कोई शिकायत नहीं दी। कुछ समय बाद में किशनगढ़ विधायक निर्दलीय प्रत्याशी ज्योति को लेकर एसपी कार्यालय के बाहर खड़े रहे।
इनका कहना है

मेरे कक्ष में कुछ लोग आए थे। वे जिस तरह आए उसी तरह तुरंत वापस भी चले गए। मुझे किसी ने नामवापसी के लिए कोई पत्र नहीं दिया।

कैलाश चन्द्र शर्मा,सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी,अजमेर

वार्ड 24 से दौलत सिंह होंगे भाजपा के प्रत्याशी
अजमेर.भारतीय जनता पार्टी ने अजमेर जिले में रूठो को मनाने की कवायद तेज कर दी हैं। पार्टी के शहर मीडिया प्रभारी मोहित जैन ने बताया कि वार्ड 24 से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन भरने वाले दौलत सिंह ने भाजपा के सदस्यता ग्रहण कर पार्टी में विश्वास जताया हैं। उन्हें भाजपा शहर अध्यक्ष डॉ.प्रियशील हाड़ा ने सदस्यता ग्रहण करवाई। इस अवसर पर भाजपा नेता भंवर सिंह पलाड़ा,डॉ.विकास चौधरी,पूर्व जिला उपाध्यक्ष भाजपा नारायण सिंह गोडिय़ावास,पूर्व मंडल अध्यक्ष गणेश गुर्जर,शिवप्रताप सिंह पलाड़ा,दशरथ सिंह सकराय,राजू शर्मा,नंदाराम मूंड आदि भाजपा नेता मौजूद रहे।

read more:निकाय चुनाव : राजनीतिक सरगर्मियां तेज, सक्रिय हुए उम्मीदवार