
Ajmer Discom :
अजमेर.लॉकडाउन में जब पूरा प्रदेश कोरोना के खिलाफ लड़ रहा था, बिजली चोरों ने राजस्व का चूना लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। डिस्कॉम ने एेसे बिजली चोरों के खिलाफ हल्ला बोड २.० शुरू किया है। इस सप्ताह निगम के 792 इंजीनियरों ने 11 जिलों में 7478 परिसरों की जांच की, जिसमें 3123 विद्युत चोरियां पकडी गई। बिजली चोरों पर 5.66 करोड रूपये जुर्माना लगाया गया। इस अभियान से करीब 1.10 करोड यूनिट डेबिट करने का फ ायदा मिलेगा। नागौर में 6 अवैध ट्रांसफ ॉर्मर भी जब्त किए।
सभी को उतारा मैदान में
अजमेर विद्युत वितरण निगम के प्रबन्ध निदेशक वी.एस. भाटी ने बताया कि लॉकडाउन अवधि में विद्युत चोरियों में काफ ी बढ़ोतरी हुई। फ ील्ड स्टाफ अपने क्षेत्रों में चैकिंग के लिए नहीं जा पा रहे थे,इससे विद्युत छीजत में व्यापक बढ़ोतरी हुई। डिस्कॉम ने बिजली चोरों को सबक सिखाने के लिए हल्ला बोल 2.0 शुरू किया है। निगम की ओएंडएम व विजिलेंस शाखा के अलावा मीटर एंड प्रोटेक्शन शाखा व प्रोजेक्ट शाखा के अभियंताओं को भी प्रत्येक शनिवार को सतर्कता जांच करने के लिए निर्देशित किया गया है।
यहां पकड़े मामले
झुंझुनू जिले के अभियंताओं ने 501 विद्युत चोरी के मामले पकडे जिन पर 79.05 लाख का जुर्माना किया गया। सबसे अधिक जुर्माना नागौर जिले में विद्युत चोरी के 462 मामले पकड़ कर 107.16 लाख रूपये लगाया गया। अजमेर शहर वृत में 80, अजमेर जिलावृत में 99, भीलवाड़ा में 303,सीकर में 355, उदयपुर में 177, राजसमंद में 80, बांसवाड़ा में 68, डुंगरपुर में 95, चितौडगढ़ में 324, प्रतापगढ़ में 91 मामले विद्युत चोरी पकड़ी गई। निगम की एमएंडपी विंग ने भी इस बार 90,प्रोजेक्ट विंग ने 58 व विजिलेंस विंग ने 340 विद्युत चोरियां पकड़ी।
Published on:
09 Jun 2020 09:52 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
