
CNG पंप
अजमेर. शहर के लोगों के घर तक भूमिगत गैस लाइन underground gas line के जरिए गैस पहुंचाने का काम की रफ्तार कोराना के चलते लगे लॉक डाउन ने धीमी Lock down effect कर दी है। इसके साथ ही कनेक्शन देने का काम भी प्रभावित हुआ है। 31 मार्च तक 900 किलोमीटर में से 120 किलोमीटर भूमिगत पीएनजी png (पाइप्ड नेचुरल गैस) पाइपलाइन बिछाई गई। कोविड के कारण 40 किलोमीटर तक कार्य प्रभावित हुआ। वहीं 31 मार्च तक 80 हजार में से 35 कनेक्शन कनेक्शन connections जारी किए जबकि करोना के चलते 10 हजार घरेलू कनेक्शनों के लिए काम प्रभावित हुआ। कोरोना के कारण कम लोग ही कर्मचारियों को घर पर बुला रहे है। इससे घर-घर कनेक्शन का काम धीमा हुआ है। शहर में गैस पाइन लाइन डालने का काम इंन्द्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) igl कर रही है। शहर की गई मुख्य सड़कों व कॉलोनियों में गैस की लाइन डाली जानी है।
जिले में दो सीएनजी आउटलेट
अजमेर में अब डीजल, पेट्रोल, एलपीजी गैस के साथ ही अब सीएनजी cng गैस की सुविधा भी शुरु हो गई है। आईजीएल ने दो सीएनजी आउटलेट खोले हैं। इनमें एक दुर्गा सर्विस सेंटर, बंदरसिंदरी, एनएच 48 और दूसरा श्रीनगर एनएच 48 में अरिहंत पेट्रोलियम में है। वित्तीय वर्ष 21-22 में आईजीएल सीएनजी स्टेशन की दो सीएनजी सुविधाएं चालू होंगी। एक एनएच 48 (स्वर्ण चतुर्भुज) पर सिलोरा औद्योगिक क्षेत्र और एनएच 448 पर अजमेरु पलरा एलएनजी स्टेशन पर।
पाली में भी असर पाली
जिले में 31 मार्च तक निर्धारित 350 किलोमीटर में से 140 किलोमीटर भूमिगत गैस पाइपलाइन बिछाई गई। कोरोना के कारण 30 किलोमीटर लाइन नहीं डाली जा सकी। 31 मार्च तक नियोजित 20 हजार में से 9 हजार घरेलू कनेक्शन जारी कि गए। करोना ने पाली में 5 हजार घरेलू कनेक्शन काम अटकाया।
एलपीजी से सस्ती पीएनजी गैस
कम्पनी के अनुसार उपभोक्ता के घर एलपीजी lpg के स्थान पर पीएनजी गैस (पाइप्ड नेचुरल गैस) पहुंचाई जाएगी। यह सुरक्षित है, यह हवा से हल्की होने के साथ ही लीकेज आदि की अवस्था में हवा में उड़ जाएगी। जबकि एलपीजी भारी गैस होने के कारण नीचे ही रह जाती है। सुरक्षा के लिए पाइप लाइन से लेकर रसोई गैस के चूल्हे तक तीन वाल्व लगाए जाएंगे। गैस सिलेंडर खत्म होने की समस्या से छुटकारा मिलेगा। उपभोक्ता पहले गैस का इस्तेमाल करें फिर भुगतान करें। एलपीजी गैस व पीएनजी गैस के दाम में करीब 10 प्रतिशत का अंतर है। एलपीजी के मुकाबले पीएनजी से प्रदूषण भी कम होता है। प्रोजेक्ट एक नजर
राज्य के अजमेर, पाली तथा राजसमन्द में गैस पाइप लाइन डालने के लिए bpcl बीपीसीएल,गेल इंडिया तथा दिल्ली सरकार की ज्वाइंट वेंचर कम्पनी आइजीएल ने प्रोजेक्ट शरु किया है। आईजीएल ने अगले तीन साल में 1284 करोड़ की तैयारी में है। 25 साल में 4824 करोड़ रुपए के निवेश के योजना बनाई गई है। जिसमें 200 सीएनजी स्टेशन और 1 मिलियन घरेल पीएनजी कनेक्शन का लक्ष्य रखा है। अजमेर में मार्च 2021 तक 5 सीएनजी स्टेशन खोलने की योजना है। 106 किमी लाइन के दौलतखेड़ा अजमेर ,ब्यावर, किशनगढ़ शहर को कवर किया जाएगा। आईजीएल की अजमेर में लगभग 15 सीएनजी आउटलेट, पाली में 10 और राजसमंद में 2 को जोडऩे की योजना है।
Published on:
02 Jun 2021 07:53 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
