22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

NASIRABAD: लॉकडाउन में कचौरे बनाना पड़ा मंहगा – छापामारी में कचौरे समेत सिलेंडर ,भट्टी जब्त

प्रशासन ने घरों से किए कचौरे जब्त

less than 1 minute read
Google source verification

अजमेर

image

Preeti Bhatt

Apr 11, 2020

NASIRABAD: लॉकडाउन में कचौरे बनाना पड़ा मंहगा - छापामारी में कचौरे समेत सिलेंडर ,भट्टी जब्त

NASIRABAD: लॉकडाउन में कचौरे बनाना पड़ा मंहगा - छापामारी में कचौरे समेत सिलेंडर ,भट्टी जब्त



अजमेर /नसीराबाद. लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले नगर के कुछ कचौरा व्यवसायियों के घर से प्रशासन ने छापामार कार्रवाई करते हुए कचौरे जब्त किए। शुक्रवार को प्रात: 11.00 बजे नायब तहसीलदार भीमराज परिहार व सिटी थाना अधिकारी लक्ष्मण सिंह नाथावत ने कुमार मोहल्ला क्षेत्र में छापामार कार्यवाही करते हुए राधेश्याम कचोरी वाले के घर से एक सिलेंडर व एक भट्टी के साथ लगभग 10 कचोर व छोटी कचौरियां जब्त कीं। वहीं विमल कचोरी वाले के घर से एक सिलेंडर, एक भट्टी के साथ आठ कचोरे व कचोरियां जब्त कीं।

ओम प्रकाश के यहां से तीन सिलेंडर व एक भट्टी के साथ कचोरे ,कचोरी व समोसे जब्त किए । प्रशासन ने सिलेंडर व भट्टी तो मलका गैस एजेंसी के डीलर फिरोज खान को सुपुर्द कर दिए वहीं कचौरा व्यवसायियों के यहां मिले कच्चे माल को नष्ट कर दिया गया। प्रशासन ने कचौरा व्यवसायियों के विरुद्ध कार्यवाही करने से पूर्व अपने कुछ कर्मचारी भेजकर इनसे कचोरों की खरीदारी की। इसके बाद ही छापामार कार्यवाही करते हुए कचौैरे जब्त किए।